शादी से किया इनकार तो लड़की का बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा…. वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप
शादी से किया इनकार तो लड़की का बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा : Refusal to marry dragged the girl on the road by holding her hair.... You will be stunned after watching the video
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है। एक सिरफिरे शख्स ने नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उस पर गंडासे से हमला कर दिया। इतना ही नहीं युवक ने सड़क पर उसके बाल पकड़कर उसे बुरी तरह घसीटा। खून से लथपथ लड़की जान बचाने के लिए भागती रही और युवक बेहरमी से उस पर वार करता रहा। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। खून से लथपथ लड़की दर्द से कराह रही है और आरोपी ओंकार उसके बाल पकड़कर खींचता हुआ सड़क पर बेधड़क आगे बढ़ रहा है। इस दौरान आसपास लोग भी आते-जाते दिख रहे हैं, लेकिन कोई लड़की को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Trigger Warning- Violence ये दरिंदा जो लड़की पर हमला करके सड़क पर घूमा रहा है…
जनता देखती रही बस…..
लड़की के सिर और पूरे शरीर पर गड़ासे से वार किया गया और पूरे रायपुर में उसे घसीट गया. डेढ़ घंटे से यह तमाशा चलता रहा और छत्तीसगढ़ पुलिस सोती रही ???
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) February 19, 2023

Facebook



