Religion was being changed in the name of healing meeting, police took young man into custody

चंगाई सभा के नाम पर हो रहा था धर्म परिवर्तन, BJYM और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

Religion was being changed in the name of healing meeting, police took young man into custody

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : November 1, 2021/11:53 pm IST

जशपुरः जिले के पत्थलगांव में धर्मांतरण को लेकर हंगामा हुआ। चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण करा रहे लोगों को BJYM और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। चंगाई सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन को लेकर युवाओं ने जमकर हंगामा भी किया। युवकों का आरोप है कि जटिल रोगों को दूर करने की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने की तैयारी की जा रही थी।

READ MORE : ‘आत्मनिर्भर एमपी’ की थीम पर मनाया गया मध्यप्रदेश का 66वां स्थापना दिवस, सीएम शिवराज ने एमपी को गढ़ने में योगदान देने वालों को किया याद 

फिलहाल पत्थलगांव पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की युवक सरगुजा जिले का निवासी है और रोगों को ठीक करने के बहाने धर्मान्तरण के लिए लोगों को उकसा रहा था.. वहीँ पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभा का आयोजन करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

 

 
Flowers