खरीदी शुरू होने से एक दिन पहले बॉर्डर पर पकड़ाया एक ट्रक अवैध धान, ले जाया जा रहा था नागपुर से ओडिशा
Revenue Department Seized Truck with Illegal Paddy मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर एक ट्रक अवैध धान जब्त किया गया है
कवर्धा: Seized Truck with Illegal Paddy छत्तीसगढ़ में कल यानि 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने वाला है, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी हैे। लेकिन वहीं दूसरी ओर समर्थन मूल्य पर धान खपाने के लिए दूसरे राज्यों से अवैध धान का भी आना शुरू हो गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर एक ट्रक अवैध धान जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर के पास धान परिवहन के कोई दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद राजस्व विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
Read More: फिलीपींस में तूफान ने मचाई तबाही, मरने वालों की संख्या पहुंची 100 के करीब
Seized Truck with Illegal Paddy मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर सोमवार सुबह राजस्व विभाग की टीम ने अवैध धान परिवहन करते पकड़ा है। बताया जा रहा है कि धान नागपुर से ओडिशा ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसे बॉर्डर पर पकड़ा गया है। ट्रक चालक के पास धान परिवहन का किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं मिला है।
Read More: Bank Holiday 2022 : 1 से 13 नवंबर के बीच 6 दिन रहेंगे बैंक बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट
बता दें छत्तीसगढ़ सरकार 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी करती है, जिसके चलते यहां अन्य राज्यों के धान को खपाने के लिए दलाल छत्तीसगढ़ लाते हैं। लेकिन सरकार ने सख्त निर्देश दिया है कि सिर्फ छत्तीसगढ़ का ही धान खरीदा जाएगा।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



