Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में फिर तेज हुई कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट, ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, सीएम साय आज जाएंगे दिल्ली

छत्तीसगढ़ में फिर तेज हुई कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट, Rumors of cabinet expansion again intensified in Chhattisgarh

Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में फिर तेज हुई कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट, ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, सीएम साय आज जाएंगे दिल्ली

CG Hindi News| Photo Credit: CG DPR

Modified Date: March 17, 2025 / 10:50 am IST
Published Date: March 17, 2025 10:50 am IST
HIGHLIGHTS
  • आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं सीएम विष्णुदेव साय

रायपुरः Chhattisgarh Cabinet Expansion छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। सीएम साय दोपहर 2.15 बजे की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शाम 4.40 बजे वे राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान सीएम साय केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। CM विष्णु देव साय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की संभावना है। इसके साथ ही निगम-मंडल में भी नियुक्ति को लेकर भी मंथन हो सकता है। वहीं नड्डा के आगामी दिनों में छग दौरे पर भी चर्चा हो सकती है।

Read More : ITBP Camp Firing in Raipur: ITBP कैंप में सिपाही ने SI को मारी गोली, सब-इंस्पेक्टर की मौके पर मौत, मचा हड़कंप

Chhattisgarh Cabinet Expansion नगरीय निकाय चुनाव से पहले ही छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर है। यहां दो विधायकों को मंत्री बनाया जाना है। मंत्री पद के लिए जिन दो विधायकों के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, उनमें रायपुर उत्तर से पहली बार विधायक बने पुरंदर मिश्रा और दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव का नाम प्रमुख है। वहीं इन दो के अलावा मंत्रिमंडल के अन्य संभावित नामों की बात करें तो ये माना जा रहा है कि भाजपा ने इस बार कम से कम एक सीनियर नेताओं को कैबिनेट में शामिल करने का फैसला लिया है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत में से किसी को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।