Vishnu Ka Sushasan: साय सरकार ने ली स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों की सुध, साप्ताहिक अवकाश और कार्यावधि निर्धारित कर दी राहत, चेहरे पर लौटी मुस्कान

साय सरकार ने ली स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों की सुध, Sai government announced to give weekly leave to Swachhta Didis and Safai Mitras

Vishnu Ka Sushasan: साय सरकार ने ली स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों की सुध, साप्ताहिक अवकाश और कार्यावधि निर्धारित कर दी राहत, चेहरे पर लौटी मुस्कान
Modified Date: March 4, 2025 / 04:22 pm IST
Published Date: March 4, 2025 3:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साय सरकार ने सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों को दी राहत
  • सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों को मिलेगा सप्ताहिक अवकाश
  • सभी का श्रम विभाग में होगा पंजीयन, योजनाओं का मिलेगा लाभ

रायपुरः Vishnu Ka Sushasan स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज के विकास और पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमारे आसपास को भी स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। यदि हमारे गांव और शहर स्वच्छ रहेंगे तो देश स्वच्छ बनेगा। छत्तीसगढ़ सरकार भी प्रदेश के स्वच्छ बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत नगरीय निकायों में स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों की नियुक्ति की है। ये लोग प्रदेश के शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। साय सरकार इन लोगों की हित में भी बेहतरीन काम कर रही है। साय सरकार ने स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों के लिए कई बड़े लिए हैं, जिससे उनकी जिंदगी मे खुशी की एक नई लहर देखी जा रही है।

Read More : Bank FD Account Fraud: बेटी की शादी के लिए निकालने गया था पैसा, अकॉउंट देख उड़ गए होश, FD के रकम का IPL कनेक्शन

Vishnu Ka Sushasan लंबे समय से प्रदेश में कार्यरत सफाई मित्र और स्वच्छता दीदियां अपने सुविधा बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन छत्तीसगढ़ की पिछली सरकार ने इस कोई विशेष ध्यान दिया। इसकी वजह से उनके मन में निराशा का भाव जागृत हो गया था। प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई नई सरकार आने के बाद सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी की कवायद शुरू हुई। चूंकि नगरीय निकायों को स्वच्छ रखने के लिए ये लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए साय सरकार अपने कार्यकाल शुरू होने के बाद इन लोगों के हितों प्राथमिकताओं में रखा। राज्य शासन द्वारा उनके लिए आठ घंटे की कार्यावधि निर्धारित करने के साथ ही साप्ताहिक अवकाश और महीने में एक दिन का सवैतनिक आकस्मिक अवकाश प्रदान करने का फैसला लिया गया। पिछली सरकार उन्हें ना तो सप्ताहिक अवकाश मिलता था और ना ही सवैतनिक आकस्मिक अवकाश, लिहाजा उन्हें किसी भी काम के लिए अवकाश लेने पर वेतन का नुकसान उठाना पड़ता था। आर्थिक नुकसान होने की वजह से उन्हें कई तरह की अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। प्रदेश में साय सरकार आने के बाद लिए गए फैसलों उनके जीवन में एक अलग तरह की खुशहाली आई है।

 ⁠

Read More : Amyra Dastur Hot Pics:ब्लैक आउटफिट में Amyra Dastur ने कराया हॉट फोटोशूट,एक्ट्रेस की बोल्डनेस ने उड़ाएं सबके होश 

प्रदेश के निकायों में कार्यरत् विभिन्न स्वसहायता समूहों की मांगों पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने नगर निगम आयुक्तों और नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इस संबंध में परिपत्र जारी किया गया है। इसके अनुसार स्वच्छता दीदियों/सफाई मित्रों की कार्यावधि आठ घण्टे निर्धारित की गई है। निकाय सुविधानुसार प्रातः छह बजे से दोपहर तीन बजे (एक घण्टे का भोजन अवकाश मिलाकर) या प्रातः सात बजे से शाम चार बजे तक कार्यावधि निर्धारित कर सकते हैं। विशेष अवसरों के अतिरिक्त निर्धारित कार्यावधि से अधिक कार्य कराया जाना प्रतिबंधित होगा। निकायों में प्रत्येक स्वच्छता दीदी/सफाई मित्र का कार्य रोस्टर स्वसहायता समूह द्वारा इस प्रकार तैयार किया जाएगा कि प्रत्येक सदस्य को रोटेशन आधार पर एक साप्ताहिक अवकाश अनिवार्यतः प्राप्त हो सके। नगरीय निकायों को इस बात का ध्यान रखने कहा गया है कि सभी सदस्यों का साप्ताहिक अवकाश एक ही दिन न पड़े, जिससे डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं निपटान का कार्य प्रभावित न हो, तथा मणिकंचन केन्द्र में कचरे का जमाव न होने लगे।

Read More : Tridha Choudhary Hot Video: कैमरे के सामने आश्रम की ‘बबीता’ ने पहना सिर्फ टॉवेल, देखते ही देखते वायरल हुआ वीडियो 

स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों से ही लिए जाएंगे काम

साय सरकार ने मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्यरत् सभी सदस्यों का पंजीयन श्रम विभाग के पोर्टल पर अनिवार्यतः कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही श्रम विभाग की ओर से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और जीवन बीमा, मेडिकल क्लेम आदि का सम्पूर्ण लाभ सभी सदस्यों को दिलाने निकाय प्रमुख को प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने को कहा है। मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत नियोजित मानव बल का कार्य डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं निपटान की कार्यवाही करना है। किंतु कुछ निकायों द्वारा इनसे स्ट्रीट स्वीपिंग, नाली सफाई एवं अन्य प्रकृति के कार्य कराए जा रहे हैं। नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी निकायों को निर्देशित किया है कि मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत नियोजित स्वच्छता दीदी/सफाई मित्रों से योजना के दिशा-निर्देशों के अतिरिक्त अन्य प्रकृति के कार्य कराए जाने पर पूर्णतः प्रतिषेध होगा। निर्देशों के उल्लंघन पर जिम्मेदारी का निर्धारण कर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।