Sushasan Tihar 2025 In CG: कल से शुरू होगा साय सरकार का “सुशासन तिहार-2025”, शिविर लगाकर किया जाएगा समस्याओं का समाधान

Sushasan Tihar 2025 In CG: छत्तीसगढ़ में सुशासन को मजबूती प्रदान करने विष्णुदेव साय सरकार 8 अप्रैल से “सुशासन तिहार-2025” का आयोजन कर रही है।

Sushasan Tihar 2025 In CG: कल से शुरू होगा साय सरकार का “सुशासन तिहार-2025”, शिविर लगाकर किया जाएगा समस्याओं का समाधान

Sushasan Tihar 2025 In CG| Image Source: CG DPR

Modified Date: April 7, 2025 / 02:55 pm IST
Published Date: April 7, 2025 2:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सुशासन को मजबूती प्रदान करने विष्णुदेव साय सरकार 8 अप्रैल से “सुशासन तिहार-2025” का आयोजन कर रही है।
  • रायपुर में इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है।
  • तीन चरणों में “सुशासन तिहार-2025 का आयोजन होगा।

रायपुर: Sushasan Tihar 2025 In CG: छत्तीसगढ़ में सुशासन को मजबूती प्रदान करने विष्णुदेव साय सरकार 8 अप्रैल से “सुशासन तिहार-2025” का आयोजन कर रही है। रायपुर में इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को मजबूत सशक्त बनाने तीन चरणों में “सुशासन तिहार-2025 का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें: Durg Child Death News latest update: दुर्ग में मासूम बच्ची के साथ हैवानियत फिर हत्या, पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि, तीन आरोपी गिरफ्तार

समस्याओं का होगा त्वरित समाधान

Sushasan Tihar 2025 In CG: पहले चरण में आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इन स्थलों पर समाधान पेटी रखी जाएगी, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की भी पोर्टल में व्यवस्था रहेगी। सभी प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा। 5 से 31 मई 2025 के दौरान प्रत्येक 8 से 15 पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। जिन आवेदनों का निराकरण शिविर में सम्भव हो, शिविर में किया जाए, शेष आवेदनों का समाधान एक माह में कर आवेदकों को सूचित किया जाए। इस दौरान कलेक्टर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

 ⁠


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.