Bride-Groom News/ Image Credit: IBC24 File
सक्ती: Son’s Marriage Proposal आज के समय में सही समय में लड़के-लड़कियों की शादी कर देनी चाहिए नहीं तो उन्हें आगे चलकर दिक्कत का सामना करना पड़ता है। हालांकि आधुनिकता के इस दौर में लड़के-लड़की खुद ही अपने पार्टनर का चुनाव कर लेते हैं और अपने माता पिता से बात कर लेते हैं। लेकिन इस बीच शादी को लेकर ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
Son’s Marriage Proposal दरअसल मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले प्रकाश श्रीवास ने बीते दिनों अपनी मां के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन प्रकाश की मां पुन्ना बाई ने उसक प्रस्ताव ये कहते हुए खारिज कर दिया कि बड़े भाई के बाद ही तुम्हारी शादी हो पाएगी। इतना सुनते ही प्रकाश का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने अपनी मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
इस हमले से पुन्ना बाई गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुन्ना बाई की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।