To remove malnutrition, adopting one thousand children and arranging nutritious food
Providing nutrition food by adopting malnutrition children: सक्ति। जिले के आरएचओ , सीएचओ , एनएम , मितानिनों , शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा कुपोषण मुक्त कराने 1000 हजार बच्चों को गोद लिया । इसके लिए जिले में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। जिले के कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए कलेक्टर द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत कलेक्टर , स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों ने लक्ष्य लेकर 1000 से अधिक कुपोषित बच्चों को गोद लिया है।
यानी इन बच्चों को सुपोषित करने के लिए जिस भी प्रकार के खाद्य साम्रगी की आवश्यकता होगी अधिकारी उन्हें उपलब्ध कराएंगे व उनके स्वास्थ्य की जानकारी नियमित समय समय पर लेते रहेंगे। कलेक्टर के इस नवाचार में जिले के अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं। गोद लेने वाले अधिकारी कर्मचारी बच्चों के घर जाकर हाल चाल जानते हैं, उनके लिए पोषण आहार की व्यवस्था करते हैं , साथ ही किसी परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है तो आर्थिक रूप से उनकी सहायता भी कर रहे हैं।
बच्चों को जैसी जरूरत वैसी सहायता कर रहे अफसर , कलेक्टर ने बताया कि हमारा एक मात्र उद्देश्य बच्चों को सामान्य करना है उसके लिए परिवार को जैसी जरूरत है वैसी हर संभव मदद की जा रही है।गोद लिए अधिकारी कर्मचारी अपने हिसाब से बच्चे की परिवार की मदद कर रहे है।हर हफ्ते पोषण खाद्य सामग्री परिवार तक पहुंचा रहा है , तो कोई परिवार के दूध का खर्च उठा रहा है , तो कोई फल और सब्जी का खर्च उठा रहा है। IBC24 से नेतराम बघेल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें