Samvida Karmachari Latest News: Government formed a committee to fulfill the demands

Samvida Karmachari Latest News : छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, पूरी होगी वर्षों पुरानी ये मांगे, सरकार ने गठित की समिति

छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, Samvida Karmachari Latest News: Government formed a committee to fulfill the demands

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2025 / 08:50 AM IST
,
Published Date: June 5, 2025 8:50 am IST

रायपुरः Samvida Karmachari Latest News राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों की हड़ताल के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। उनकी लंबित मांगों को लेकर राज्य स्तरीय 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। आज दोपहर 12 बजे राज्य कार्यालय में इस समिति की बैठक होगी। इस बैठक में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को लेकर विस्तृच चर्चा करेगी। साथ ही मांगों के पूरा करने के विषय में आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करेगी।

Read More : Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल 82 और डीजल 78 रुपए लीटर, ईद से पहले आम जनता के लिए आई राहत भरी खबर, टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें रेट

Samvida Karmachari Latest News  बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने समय पर वेतन नहीं मिलने, संविलियन, ग्रेड पेय स्केल निर्धारण, मेडिकल अवकाश समेत अन्य मांगों को लेकर एक मई को तुता धरना स्थल पर आंधी-तूफान और बरसते बारिश के बीच प्रदर्शन के बाद स्वास्थ्य भवन का घेराव किया था।इसके बाद स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य मिशन संचालक सहआयुक्त ने कर्मचारियों ने मांगों के पूरा करने के लिए आश्वासन दिया था। वहीं अब समिति का गठन भी कर दिया गया है। ये समिति कर्मचारियों के वेतनमान और ग्रेड-पे निर्धारण के लिए अन्य राज्यों का अध्ययन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी। आज समिति की पहली बैठक राज्य कार्यालय में होगी।

Read More : Negligence of Govt Hospital: सरकारी अस्पताल की लापरवाही! एक के बाद एक 6 मरीजों की मौत से हड़कंप, परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन देने का आरोप 

बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा आधार पर 16 हजार कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।इन कर्मचारियों के माध्यम से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंन्द्रों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र, वनांचल क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ प्रदेश की आम जनता को प्रदान की जाती हैं।देश में 12 अप्रैल 2005 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का आरंभ किया गया था। उस समय इसे राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के नाम से शुरू किया गया जो बाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बन गया।

छत्तीसगढ़ में NHM संविदा कर्मचारियों की मुख्य मांगें क्या हैं?

संविलियन (स्थायीकरण), समय पर वेतन, ग्रेड पे निर्धारण, और मेडिकल अवकाश जैसी प्रमुख मांगें हैं।

NHM संविदा कर्मचारियों की हड़ताल कब शुरू हुई थी?

कर्मचारियों ने एक मई को रायपुर में धरना प्रदर्शन और स्वास्थ्य भवन का घेराव किया था।

समिति की पहली बैठक कब और कहां होगी?

समिति की पहली बैठक आज दोपहर 12 बजे राज्य कार्यालय रायपुर में होगी।

छत्तीसगढ़ में NHM के तहत कितने संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं?

प्रदेश में करीब 16,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी NHM के अंतर्गत कार्यरत हैं।

इस समिति का मुख्य कार्य क्या है?

समिति कर्मचारियों की मांगों का अध्ययन करेगी, अन्य राज्यों के मॉडल की समीक्षा करेगी और वेतनमान व ग्रेड पे निर्धारण पर प्रस्ताव तैयार करेगी।