Santosh Pandey: राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, लोकसभा में किया व्हिप नियुक्त
Santosh Pandey appointed as Whip in Lok Sabha: राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, लोकसभ में किया व्हिप नियुक्त
Santosh Pandey appointed as Whip in Lok Sabha
रायपुर: Santosh Pandey appointed as Whip in Lok Sabha भारतीय जनता पार्टी ने राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने उन्हें लोकसभा में पार्टी के सचेतक (व्हीप) का कार्यभार सौंपा गया है।
Santosh Pandey appointed as Whip in Lok Sabha पार्टी संसदीय सचिव डॉ. शिव शक्ति नाथ बख्शी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सचेतकों की लिस्ट सौपी है। जिसमें बीजेपी ने पार्टी के 240 सांसदों में से 16 को सचेतक की जिम्मेदारी दी है। वहीं बिहार के सांसद डॉ, संजय जायसवाल को मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी मिली है।


Facebook



