Saroj Pandey Latest News: क्या BJP उम्मीदवार सरोज पांडेय ने बोला कोरबा के लोगों से झूठ?.. कांग्रेस ने किया खुलासा, नहीं मिले जिले को 12 करोड़ रुपये, RTI का दिया हवाला


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: May 1, 2024 / 12:12 pm IST
Published Date: May 1, 2024 12:12 pm IST

 

कोरबा: तीसरे चरण के मतदान की तारीखें जैसे जैसे नज़दीक आते जा रही है वैसे वैसे ही आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज़ होता जा रहा है। मंगलवार को कोरबा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांंग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने सरोज पाण्डेय पर सीधा हमला करते हुए कहा कि सांसद द्वारा गोद लिए गए ग्राम कनकी में 5 करोड़ रुपए देने का वायदा किया गया था। लेकिन, कनकी में 5 लाख भी खर्च नहीं किए गए। जबकि कनकी को कनकेश्वर धाम के नाम से भी जाना जाता है जहां भोलेनाथ को जल अर्पित करने लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। वहां भी झूठ बोलकर एक तरह से लाखों श्रद्धालुओं के साथ छल किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरोज पाण्डेय लोगों के सामने झूठ बोलकर भ्रम फैला रही हैं।

Radhika Khera Chhattisgarh: राधिका खेड़ा का वीडियो आया सामने.. राजीव भवन में खूब रो रही, कहा, छोड़ दूँगी पार्टी..

 ⁠

Korba Lok Sabha Election 2024

ये लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि दुर्ग नोडल एजेंसी से सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार माह फरवरी 2024 में प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को दिया गया था। जिसमें गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को 2 करोड़ 24 लाख, कोरबा 5.22 करोड़, कोरिया 1.9 करोड़, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी को 2.28 करोड कुल मिलाकर 12 करोड़ रूपए का प्रस्ताव भेजा गया था। यह प्रस्ताव आदर्श आचार संहिता लागू होने के मात्र 15 दिवस के पहले भेजा गया था। जबकि सरोज पाण्डेय यह भली-भांति जानती है कि इस प्रस्ताव के बाद कम से कम 75 दिनों का समय प्रस्ताव को पास करने में लगता है। यह प्रस्ताव मात्र एक छलावा और गुमराह करने वाला है और उसी प्रस्ताव के बिना पर कोरबा की जनता में यह प्रसारित किया जा रहा है कि सरोज पाण्डेय ने कोरबा लोकसभा को 12 करोड़ रुपए के कार्य की स्वीकृति दी है।

Saroj Pandey Latest News

घनश्याम तिवारी ने आगे कहा कि फरवरी 2024 में सरोज पाण्डेय के मद में 12 करोड़ की राशि थी ही नहीं। फिर चुनाव पूर्व प्रस्ताव भेजकर लोगों को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास है जो अत्यंत निंदनीय है उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय सुचिता के अध्याय को कलंकित कर जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही। जगह-जगह यह घोषणा कर रही है कि प्रत्येक ग्रामसभा को 25-25 लाख रुपए देंगी। कोरबा लोकसभा में कुल 919 ग्राम पंचायत है। इसके हिसाब से 229 करोड़ 75 लाख रुपए होते हैं। जबकि सांसद को प्रत्येक वर्ष मात्र 5 करोड़ रुपए ही मिलते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 5 वर्ष में कुल 25 करोड़ रुपए सांसद मद में प्राप्त होते हैं तो सांसद 229.75 लाख रुपए कहां से देंगी।

Tekmeta Police-Naxali Encounter: नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान हैरान करने वाला वाकया.. गोलीबारी के बीच जंगली भालू ने किया STF के जवान पर हमला, लाया गया रायपुर

MP Jyotsana Mahant News

मुखर रही हैं सांसद

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजू घनश्याम तिवारी ने कहा कि ज्योत्सना चरणदास महंत ने संसद में 87 प्रतिशत उपस्थिति के साथ 116 प्रश्न किए हैं जिसमें कोरबा का मेडिकल कालेज हो या रेल की समस्या, पर्यावरण का मामला हो या अन्य मामलों में सांसद ज्योत्सना महंत लगातार संसद में मुखर रही है। वहीं भैंसमा जिसे सांसद ने गोद लिया था वहां की पंचायत द्वारा भेजे गए सभी प्रस्ताव पास करवाकर उसका कार्य पूर्ण हो चुका है। एक सवाल के जवाब में कोविडशिल्ड पर बरसे घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि कोरोना जैसी भयावह स्थिति में हम और आपने नजदीक से देखा है उस भयानक विपदा में भी मोदी सरकार ने चंदे का खेल खेला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown