Satchidananda Maharaj: ‘हिंदू लिखकर आरक्षण का लाभ ले रहे लोग’, धर्मांतरण को लेकर कथावाचक सच्चिदानंद महाराज का बड़ा बयान
Satchidananda Maharaj: 'हिंदू लिखकर आरक्षण का लाभ ले रहे लोग', धर्मांतरण को लेकर कथावाचक सच्चिदानंद महाराज का बड़ा बयान
Satchidananda Maharaj | Photo Credit: IBC24 File
वाड्रफनगर: Satchidananda Maharaj प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार धर्मांतरण को लेकर सख्त है। इसके बाद भी धर्मांतरण जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन अलग अलग क्षेत्रों से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आ रहा है। बढ़ते धर्मांतण को लेकर अब कथावाचक सच्चिदानंद महाराज का बड़ा बयान सामने आया है।
Satchidananda Maharaj दरअसल, आज कथावाचक सच्चिदानंद महाराज छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने IBC24 से खास बातचीत की। उन्होंने अपने बयान में कहा कि पहले तो वो अपना नाम क्रिस्चन रखते थे। अब तो नाम भी क्रिस्चन नहीं रहता है। अब तो नाम हिंदू का होता है। कागज में वो हिंदू लिखते हैं और जाते हैं चर्च में।
Read More: Shamita Shetty: शमिता शेट्टी के ट्रेडिशनल लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें तस्वीरें
उन्होंने कहा कि कागज में हिंदू लिख कर जो लोग आरक्षण का लाभ ले रहे हैं। सरकार उनका आरक्षण समाप्त करें। ऐसे लोगों पर सरकार को कार्यवाही करना चाहिए। सरकार को धोखे में रख कर हिंदू लिख कर लाभ लेना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि चंगाई सभा में भूत उतारने का दावा करते हैं। मेरा भूत उतारे तो जानूं? इसके अलावा उन्होंने कहा कि भोले भाले जनता को बेवकूफ बनाना बंद करें।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
FAQ Section
Satchidananda Maharaj: सच्चिदानंद महाराज ने धर्मांतरण पर क्या बयान दिया?
सच्चिदानंद महाराज ने कहा कि कुछ लोग कागज में अपना धर्म हिंदू दिखाकर आरक्षण का लाभ ले रहे हैं, लेकिन वास्तव में चर्च में जाते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के आरक्षण को समाप्त करने की मांग की।
सच्चिदानंद महाराज ने चंगाई सभा पर क्या कहा?
उन्होंने चंगाई सभा में भूत उतारने के दावों को झूठा बताया और कहा कि भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाना बंद करना चाहिए।
क्या सच्चिदानंद महाराज ने सरकार से कोई अपील की है?
उन्होंने सरकार से अपील की है कि जो लोग कागज में हिंदू लिखकर आरक्षण का लाभ ले रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सच्चिदानंद महाराज किस क्षेत्र के दौरे पर थे?
सच्चिदानंद महाराज छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर दौरे पर थे, जहां उन्होंने धर्मांतरण और आरक्षण के मुद्दों पर बयान दिया।
धर्मांतरण के मुद्दे पर सच्चिदानंद महाराज का मुख्य संदेश क्या है?
उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के माध्यम से भोले-भाले लोगों को गुमराह करना बंद किया जाए और सरकार इस मुद्दे पर सख्ती से कार्रवाई करे।

Facebook



