Reported By: Sandeep Shukla
,Saumya Chourasiya Arrested
रायपुर : Saumya Chourasiya Arrested : आय से अधिक संपत्ति मामले में दर्ज नई FIR मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सचिव रही सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है। जुलाई में दर्ज नई FIR में EOW ने सौम्या चौरासिया को जेल से गिरफ्तार किया। सौम्या को विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा के कोर्ट में पेश किया गया। जहां EOW ने आरोपी सौम्या से पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड मांगी।
Saumya Chourasiya Arrested : कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली। और सौम्या को 18 नवंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। सौम्या को राहत दिलाने से दिल्ली से अर्जेंट बेसीस पर वकील पहुंचे थे लेकिन राहत नहीं दिला पाए। आरोपी पक्ष के वकील ने कहा कि, ED, इनकम टैक्स और EOW एक ही संपत्ति के लिए बार बार परेशान कर रहे हैं।