Sawan month starts from today

Raipur News: आज से सावन की शुरुआत, हटकेश्वरनाथ धाम में लगी शिव भक्तों की कतार

Raipur News: आज से सावन की शुरुआत, हटकेश्वरनाथ धाम में लगी शिव भक्तों की कतार Sawan month starts from today

Edited By :   Modified Date:  July 4, 2023 / 11:07 AM IST, Published Date : July 4, 2023/10:48 am IST

रायपुर: आज से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी हैं और रायपुर के प्राचीन मंदिरों में हटकेश्वरनाथ धाम में भक्तों की आस्था का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। इस बार 2 माह का सावन होने के कारण भगवान शिव की पूजा पूरे 8 सोमवार तक होगी।

Read More: Guru Purnima Special: सावन से पहले अमरकंटक पर हिंदू भक्तों की भी

सावन के विशेष मौके पर भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाता है। इस मंदिर में भीड़ को देखते हुए भक्तों के लिए प्रवेश और निकासी के लिए अलग अलग द्वार बनाए गए हैं। मंदिर में भक्तों की एंट्री मेन गेट से होगी। दर्शन के बाद भक्त दक्षिण द्वार पर स्थित पिछले वाले गेट से बाहर निकल सकेंगे।

Read More: Khandwa: खंडवा में गुरुपूर्णिमा की धूम,लाखो की संख्या में पहुंचे दादाजी भक्त, शहरभर में भंडारे

इस मंदिर का निर्माण 1402 ईस्वी हाजीराज नाइक ने कराया था जिस तरह उज्जैन के महाकाल के दर्शन का महत्व है, ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ में हटकेश्वरनाथ के दर्शन का महात्म्य है।