School Close Tomorrow: सभी स्कूलों में कल छुट्टी का ऐलान, लोगों को भी दी गई ये चेतावनी, इस आफत के चलते जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

सभी स्कूलों में कल छुट्टी का ऐलान, लोगों को भी दी गई ये चेतावनी, Schools Closed Tomorrow Due to Snowfall And Rain

School Close Tomorrow: सभी स्कूलों में कल छुट्टी का ऐलान, लोगों को भी दी गई ये चेतावनी, इस आफत के चलते जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
Modified Date: January 27, 2026 / 07:45 pm IST
Published Date: January 27, 2026 7:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खराब मौसम के चलते उधम सिंह नगर में बुधवार को सभी स्कूल बंद
  • भारी बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
  • कक्षा 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

देहरादूनः Schools Closed Tomorrow: उत्तराखंड सहित के देश के अन्य उत्तरी राज्यों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इस बीच अब उधर सिंह नगर जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बिगड़ते मौसम की वजह से बुधवार को जिले के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे।

उत्तराखंड मौसम केंद्र ने 27 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया है। मौसम केंद्र के मुताबिक, उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम केंद्र ने राज्य के अन्य जिलों में, जिनमें देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर शामिल हैं, वहां ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और ऑरेंज अलर्ट दिया है। इस चेतावनी के मद्देनजर जिले में बुधवार को (कल) सभी सरकारी व अर्धसरकारी स्कूल बंद रहेंगे।

कलेक्टर ने कही ये बड़ी बात

Schools Closed Tomorrow  डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कहीं हल्की बारिश व कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। इसलिए बुधवार को कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी व अर्धसरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी या प्रीबोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं उन स्कूलों को मुख्य शिक्षा अधिकारी से पहले अनुमति लेनी होगी।

तेज हवाएं और ओलावृष्टि की भी संभावना

उत्तराखंड मौसम केंद्र ने 27 और 28 जनवरी के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है। मौसम केंद्र की सलाह में कहा गया है कि इन दो दिनों के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसलिए, सतर्कता जरूरी है क्योंकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से सड़कें बंद हो सकती हैं। इन इलाकों में जेसीबी मशीनों या स्नो कटर की जरूरत है। मौसम केंद्र की एडवाइजरी में कहा गया है कि इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की संभावना है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।