Bihar School Viral Video: गणतंत्र दिवस पर स्कूल में बवाल! राष्ट्रगान के बाद ‘मोहम्मद जिन्ना अमर रहे’ के लगे नारे, शिक्षक मंसूर आलम गिरफ्तार
Bihar School Viral Video: गणतंत्र दिवस पर स्कूल में बवाल! राष्ट्रगान के बाद ‘मोहम्मद जिन्ना अमर रहे’ के लगे नारे, शिक्षक मंसूर आलम गिरफ्तार
Bihar School Viral Video/Image Source: Krish Sahu Moon
- राष्ट्रीय पर्व पर शर्मनाक घटना
- सुपौल स्कूल में जिन्ना नारे का आरोप,
- शिक्षक मंसूर आलम गिरफ्तार
बिहार: Bihar School Viral Video: गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के सुपौल जिले के किशनपुर प्रखंड स्थित अभुवार उच्च विद्यालय में आयोजित समारोह के दौरान कथित रूप से आपत्तिजनक नारे लगाए जाने से हंगामा मच गया। मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है, जबकि प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।
राष्ट्रगान के बाद लगे ‘जिन्ना जिंदाबाद’ के नारे (Bihar Republic Day News)
Bihar School Viral Video: जानकारी के अनुसार 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद नारेबाजी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान विद्यालय में पदस्थ शिक्षक मोहम्मद मंसूर आलम पर आरोप है कि उन्होंने छात्रों से कथित रूप से आपत्तिजनक नारे लगवाए। प्रत्यक्षदर्शियों और छात्रों के अनुसार, शिक्षक के निर्देश पर बच्चों द्वारा नारे लगाए गए, जिससे कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक, छात्र और अभिभावक सकते में आ गए। घटना का कुछ हिस्सा छात्रों द्वारा मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया गया, जिसके बाद विद्यालय परिसर में विरोध शुरू हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता बताते हुए किशनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
#IndependenceDay सुपौल में लगा ‘मिस्टर जिन्ना अमर रहे’ का नारा pic.twitter.com/hrww5QbQqT
— Krishna Bahadur (@Kanha317Krishna) January 26, 2026
गणतंत्र दिवस पर स्कूल में बवाल (Teacher Arrest Bihar)
Bihar School Viral Video: प्रधानाध्यापक ने अपने आवेदन में कहा कि इस तरह की घटना न केवल राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन और देशभक्ति के मूल्यों पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक मोहम्मद मंसूर आलम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी तथ्यों की गहनता से पड़ताल की जाएगी।
ऐसे लोग शिक्षक कहलाने लायक नहीं है शिक्षक के पद पर सुशोभित होने के बाद भी जिन्ना के प्रति अपना प्रेम जाहिर करने वाले लोगों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है इनको बर्खास्त करते हुए राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिए।।
जय हिन्द। @BiharEducation_ @bihar_police @dm_supaul @sunilkbv… pic.twitter.com/jruONuibpz— बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ (BRVAS) (@Team_BRVAS) January 26, 2026


Facebook


