VandeBharat: चंद्रखुरी में विशालकाय श्रीराम मूर्ति बदले जाने पर उठे सवाल, क्या धर्म के विरुद्ध है मूर्ति का बदला जाना?
Shri Ram statue Chandrakhuri dispute: प्रभु श्री राम के नौनिहाल माने जाने वाले छत्तीसगढ़ के चंद्रखुरी में मौजूद माता कौशल्या के मंदिर परिसर में स्थापित प्रभु श्री राम की इस प्रतिमा को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है...।
- प्रतिमा को हटाकर दूसरी प्रतिमा को स्थापित करने का फैसला
- मूर्ति निर्माण के लिए 70 लाख रुपए में सौदा तय
- प्रभु श्री राम की भव्य और दिव्य प्रतिमा को चंद्रखुरी लाने की तैयारी पूरी
Raipur News: वैसे सनातन को लेकर संघर्ष और सवालों के कई मोर्चे खुले हुए हैं…छत्तीसगढ़ जिसे भगवान राम की ननिहाल कहा जा रहा है…(Shri Ram statue Chandrakhuri dispute) वहां कौशल्या धाम में स्थापित राम की विशालकाय मूर्ति को बदले जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है..कहा कि ये धर्म विरूद्ध है ,देखें-
प्रभु श्री राम के नौनिहाल माने जाने वाले छत्तीसगढ़ के चंद्रखुरी में मौजूद माता कौशल्या के मंदिर परिसर में स्थापित प्रभु श्री राम की इस प्रतिमा को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है…। 51 फीट ऊंची ये प्रतिमा पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान स्थापित की गई थी…। लेकिन इस प्रतिमा की बनावट ऐसी है जो प्रभु श्री राम के प्रचलित, लोकप्रिय और सर्वमान्य स्वरूप से मेल नहीं खाती है…।
प्रतिमा को हटाकर दूसरी प्रतिमा को स्थापित करने का फैसला
सरकार बदली तो इस प्रतिमा को हटाकर दूसरी प्रतिमा को स्थापित करने का फैसला लिया गया…। .(Shri Ram statue Chandrakhuri dispute) छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने ग्वालियर के मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा को श्री राम की प्रतिमा बनाने की जिम्मेदारी सौंपा…। मूर्ति निर्माण के लिए 70 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। मूर्तिकार ने मूर्ति तैयार कर दी लेकिन उसका पेमेंट नहीं किया गया जिस पर मूर्तिकार ने मूर्ति देने से इंकार कर दिया…। बवाल मचा तो सरकार हरकत में आई और मूर्तिकार से बातचीत शुरू हुई..।
पर्यटन मंडल की टीम भी ग्वालियर रवाना
फिलहाल मूर्तिकार प्रतिमा देने के लिए राजी हो गया है, और पर्यटन मंडल की टीम भी ग्वालियर रवाना हो गई है…। लेकिन इसी बीच पूर्व संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ये कहते हुए नई बहस छेड़ दी है कि चूंकि चंद्रखुरी में प्रभु श्री राम की प्रतिमा को पूरे धार्मिक विधि विधान से स्थापित किया गया है…। .(Shri Ram statue Chandrakhuri dispute) इसलिए अब इसे दूसरी जगह स्थापित करना धार्मिक लिहाज से अनुचित रहेगा…। लेकिन मौजूदा मंत्री राजेश अग्रवाल पूर्व मंत्री की आपत्ति से इत्तेफाक नहीं रखते…।
बहरहाल इस वाद-विवाद के बीच प्रभु श्री राम की भव्य और दिव्य प्रतिमा को चंद्रखुरी लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है…और अब सबको इंतजार है उस शुभ दिन का… .(Shri Ram statue Chandrakhuri dispute) जब भांचा राम की प्रतिमा उनके नौनिहाल में स्थापित होगीा…।
ब्यूरो रिपोर्ट IBC24
इन्हे भी पढ़ें:
- CG News: लोक-संस्कृति के रंग में रंगे मुख्यमंत्री साय, गढ़बेंगाल घोटुल पहुंचकर बस्तर की विरासत को किया नमन
- CM Vishnu Deo Sai Narayanpur Visit : जवानों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नारायणपुर बटालियन में साथ बैठकर किया डिनर, बोले- “आपके साहस से ही लौट रही शांति”
- CM Vishnu Deo Sai Abujhmar visit : बालक आश्रम का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम साय, मौके पर ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति दी

Facebook


