Bilaspur Girl Viral Video: सिंधी युवती ने भागकर की मुस्लिम युवक से शादी, समाज के लोगों ने थाने में किया हंगामा, अब लड़की ने वीडियो जारी कर की बड़ी मांग
Bilaspur Girl Viral Video: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सिंधी समाज की एक लड़की ने भागकर मुस्लिम युवक से शादी कर ली।
Bilaspur Girl Viral Video/ Image Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सिंधी समाज की एक लड़की ने भागकर मुस्लिम युवक से शादी कर ली।
- युवती के परिजन के साथ सिंधी समाज के लोग देर रात थाने और SSP बंगले पहुंचे और दोनों ही जगह घेराव कर दिया।
- मुस्लिम युवक से शादी करने वाली युवती ने एक वीडियो जारी किया है।
बिलासपुर: Bilaspur Girl Viral Video: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सिंधी समाज की एक लड़की ने भागकर मुस्लिम युवक से शादी कर ली। युवती के भागकर शादी करने की खबर जैसे ही उसके घर वालों और समाज के लोगों को लगी वे सभी आक्रोशित हो गए। युवती के परिजन के साथ सिंधी समाज के लोग देर रात थाने और SSP बंगले पहुंचे और दोनों ही जगह घेराव कर दिया। वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम युवक से शादी करने वाली युवती ने एक वीडियो जारी किया है।
सिंधी समाज के लोगों ने किया थाने और SSP बंगले का घेराव
Bilaspur Girl Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार, सिंधी समाज की एक 25 वर्षीय युवती ने मुस्लिम समाज के अजहर नामक युवक से भागकर शादी की है। इस बात की भनक लगते ही युवती के परिजन और समाज के लोग भड़क उठे। सभी लोग तत्काल थाने और SSP बंगले पहुंचे और दोनों ही जगह घेराव कर दिया। सिंधी समाज के लोगों ने युवती की तलाश और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
युवती का वीडियो आया सामने
Bilaspur Girl Viral Video: वहीं, दूसरी तरफ युवती ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में युवती ने अपनी मर्जी से अजहर के साथ जानें और कोर्ट मैरिज करने की बात कही है। युवती ने वीडियो में बताया कि, वो पिछले सात सालों से अजहर के साथ रिलेशनिशप में थी और काफी सोच-समझकर उसने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों ने 9 फरवरी 2025 को कोर्ट मैरिज कर ली थी। वहीं युवती ने पाने परिजनों से खुद को न ढूंढने की बात कही है और कहा कि, मई बहुत ही महफूज जगह में हूं। युवती ने वीडियो के जरिए अपने परिवार से उसे, उसके पति और उसके दोस्तों को परेशान करने की बात कही है। साथ ही युवती ने बिलासपुर पुलिस से मांग की है कि, जैसे कोर्ट मैरिज के दौरान उन्होंने हमारा समर्थन किया था, ठीक वैसे ही अभी हमे सुरक्षा देने और साथ ही दोस्तों और करीबियों को सुरक्षा दे।
▶️बिलासपुर : सिंधी समाज की युवती मुस्लिम युवक के साथ भागी
▶️सिंधी समाज के लोगों ने थाने और SSP बंगले का किया घेराव
▶️देर रात थाने और SSP बंगले पहुंचे समाज के लोग
▶️युवती की तलाश और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
▶️परिजनों ने सिविल लाइन थाने में की है शिकायत
▶️युवती ने वीडियो… pic.twitter.com/kLhn8oAZqI— IBC24 News (@IBC24News) May 21, 2025

Facebook



