एक तमाचा जड़ने पर मिली मौत की सजा, बौखलाए बेटे ने इस विवाद के चलते कर दिया ऐसा कांड…
Son killed his father after slapping him पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए 3 जनवरी को आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
Bloody dead body of a woman found in the courtyard of the house
Son killed his father after slapping him : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कुछ महीने पहले एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया था। बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा था। अब आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि जमीन बंटवारे को लेकर बेटे और पिता में विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया था कि गुस्से में पिता ने बेटे को तमाचा जड़ दिया था। इस वजह से बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया था। उरगा थाना क्षेत्र का मामला है।
Read more: हॉट और बोल्ड लुक में नजर आई मशहूर डांसिंग डीवा, क्लीवेज फ्लॉन्ट कर बढ़ाया इंटरनेट का पारा
जानें पूरा मामला
कोरबा जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र में 17 दिसंबर को हुई बालको के रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। 73 वर्षीय बुजुर्ग बालेश्वर चौबे की हत्या भुलसीडीह के झोरखी फार्म हाउस पर कर दी गई थी। अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली। आखिरकार 18 दिन के बाद पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए 3 जनवरी को आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
पिता रिटायर्ड कर्मचारी था
Son killed his father after slapping him: ढोढ़ीपारा निवासी बालेश्वर चौबे बालकों का रिटायर्ड कर्मचारी था। रिटायर होने के बाद से वो भुलसीडीह के झोरखी स्थित फार्म हाउस पर ही रहता था। उसके 3 बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा केदारनाथ चौबे निजी कंपनी में चौकीदारी करता है। दूसरा बेटा राजेश चौबे का खुद का टेंट हाउस है। तीसरा बेटा पुष्पेंद्र चौबे है। दो बड़े बेटे कोरबा के ढोढ़ीपारा बस्ती में रहते हैं, वहीं छोटा बेटा बिहार के अररिया जिले में ही रहकर खेती करता है। मृतक बालेश्वर का परिवार बिहार के अररिया जिला चौबेटोला थाना भोरे का रहने वाला है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



