Korba News: सौम्या का पैसा कहां है?.. डकैती के दौरान बदमाशों ने घर वालों से पूछे ये सवाल, फिर ले भागे इतने लाख रुपए

डकैती मामले में सौम्या चौरसिया का कनेक्शन! Soumya Chaurasia's connection to the robbery case, Read full News

Korba News: सौम्या का पैसा कहां है?.. डकैती के दौरान बदमाशों ने घर वालों से पूछे ये सवाल, फिर ले भागे इतने लाख रुपए

Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: November 14, 2025 / 12:15 am IST
Published Date: November 13, 2025 7:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 20 नकाबपोश डकैतों ने सोनगुड़ा गांव में परिवार को बंधक बनाकर की डकैती।
  • डकैतों ने वारदात के दौरान पूछा — “सौम्या का पैसा कहाँ है?”
  • डेढ़ लाख नकद और 7 लाख के जेवर लूटे, पुलिस ने जांच तेज की।

कोरबा। Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हुई बड़ी डकैती के मामले में अब एक नया एंगल सामने आया है। बालको थाना क्षेत्र के सोनगुड़ा गांव में बीती रात नकाबपोश करीब 20 डकैतों ने एक घर में धावा बोल दिया और डेढ़ लाख रुपये नगद तथा करीब 7 लाख के सोने-चांदी के गहने लूट ले गए। वारदात के दौरान डकैतों ने घरवालों से बार-बार सवाल किया कि “सौम्या का पैसा कहाँ है?”

मिली जानकारी के अनुसार जिस घर में डकैती हुई, उस परिवार की बेटी की पढ़ाई सौम्या चौरसिया के सहयोग से कराई गई थी। डकैतों ने परिवार के सदस्यों को धमकाते हुए घर की तलाशी ली और नगदी व गहने लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या डकैतों को इस बात की जानकारी थी और क्या उसी वजह से उन्होंने यह वारदात की।

परिवार के सदस्यों को बांधकर की लूटपाट

Korba News: बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को हथियारों के बल पर डराया और आवाज देने या किसी तरह की हरकत करने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने सभी 11 सदस्यों को रस्सियों से बांध दिया। इसके बाद घर में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। रात करीब 3 बजे परिवार के सदस्यों ने किसी तरह एक-दूसरे की मदद से रस्सियां खोलीं और गांव वालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।