School Closed : राजधानी में स्कूल बंद, वर्क फ्रॉम होम का ऐलान, सरकारी ऑफिस का टाइम भी बदला, इन हालातों के चलते सरकार ने लिया फैसला

Schools closed in capital : दिल्ली में औसत एक्यूआई बुधवार को 413 तक पहुंच गया। इसके कारण ग्रैप 3 के तहत क्लास 5 तक स्कूल बंद करने, वर्क फ्रॉम होम की सलाह और कंस्ट्रक्शन बैन जैसे निर्णय ले लिए गए हैं।

School Closed : राजधानी में स्कूल बंद, वर्क फ्रॉम होम का ऐलान, सरकारी ऑफिस का टाइम भी बदला, इन हालातों के चलते सरकार ने लिया फैसला
Modified Date: November 12, 2025 / 03:30 pm IST
Published Date: November 12, 2025 3:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्रैप 3 के तहत क्लास 5 तक स्कूल बंद
  • वर्क फ्रॉम होम की सलाह
  • ऑनलाइन मोड में पढ़ाई का आदेश जारी

नई दिल्ली: Delhi Air Pollution, दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर हालत को देखते हुए ग्रैप 3 लागू कर दिया गया। वहीं हालात सुधरने के नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली में औसत एक्यूआई बुधवार को 413 तक पहुंच गया। इसके कारण ग्रैप 3 के तहत क्लास 5 तक स्कूल बंद करने, वर्क फ्रॉम होम की सलाह और कंस्ट्रक्शन बैन जैसे निर्णय ले लिए गए हैं।

सरकार के दफ्तर सुबह 10 से शाम 6:30 बजे तक खुलेंगे

Schools closed in capital : वहीं नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर 414 और ग्रेटर नोएडा में पॉल्यूशन लेवल 398 तक पहुंच गया है। गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर 365 पर है। दिल्ली में सरकारी ऑफिस का टाइम भी बदला गया है। मेट्रो ने 60 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है, ताकि लोगों की कार पर निर्भरता कम रहे। कार पूलिंग के लिए भी सरकार ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया है। दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10 से शाम 6:30 बजे तक खुलेंगे, जबकि MCD ऑफिस सुबह 8:30 से शाम 5 बजे तक चलेंगे। नोएडा और गाजियाबाद में भी ऑफिस टाइम बदला जा सकता है।

ग्रैप 3 के तहत क्या पाबंदी?

ग्रैप 3 के तहत कई प्रकार की पाबंदी लगाई गई है। जैसे गैर जरूरी निर्माण कार्य, ध्वस्तीकरण, पुराने डीजल वाहनों पर बैन, अंतरराज्यीय डीजल बसों पर भी रोक लगाने का प्रावधान है। सीमेंट, बालू जैसे जोखिम वाले सामानों की आवाजाही पर रोक रहेगी। क्लास 5 तक के स्कूल बंद कर ऑनलाइन मोड में पढ़ाई का आदेश जारी किए गए हैं। स्टोन क्रशर और खनन जैसे कार्यों पर रोक लगी है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटरों पर लगी रोक, कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड मोड में काम करने की सलाह दी गई है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com