CG News : गुंडे-बदमाशों से परेशान लोगों की शिकायत पर अनदेखी पड़ी भारी, एसपी ने कर दी महिला टीआई की छुट्टी
गुंडे-बदमाशों से परेशान लोगों की शिकायत पर अनदेखी पड़ी भारीः SP Rajnesh Singh suspended Torwa police station in-charge
Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident
बिलासपुर : CG News शिकायत मिलने के बाद भी अपराध दर्ज नहीं करने वाली बिलासपुर जिले की एक महिला थाना प्रभारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले के एसपी रजनेश सिंह ने तोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को निलंबित कर दिया है। उन पर अपने कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है।
CG News मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों तोरवा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 में कुछ बदमाशों में जमकर उत्पात मचाया था। 40 से 50 की संख्या में युवक मोहल्ले में गाली-गलौच करते हुए घरों के सामने रखी कार,बाइक, कूलर,बिजली के मीटर तोड़ दिए। मोहल्ले वालों ने इसकी शिकायत 3 अप्रैल की रात तोरवा थाना पहुंचकर की थी, लेकिन उन्होंने अपराध दर्ज करने से मना कर दिया।
मामले की जानकारी जब एसपी को मिली तो तोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Facebook



