Malaria cases Increased in CG : छत्तीसगढ़ में जानलेवा हुआ मलेरिया, पोटाकेबिन की दो छात्रों की मौत, कांग्रेस की बनाई जांच समिति
छत्तीसगढ़ में जानलेवा हुआ मलेरिया, पोटाकेबिन की दो छात्रों की मौत, Students died of malaria in Pota cabin, Congress formed an inquiry committee
Vijaypur Vidhansabha Upchunav
बीजापुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मलेरिया जानलेवा हो गया है। तीन दिनों के भीतर दो छात्राओं ने दम तोड़ा है। जबकि, 200 से अधिक पीड़ित विद्यार्थी अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों में भर्ती हैं। अब इस मामले को लेकर सियासत भी गर्म हो रही है। तारलागुड़ा पोटाकेबिन में हुई छात्रा की मौत को लेकर कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया है। इस जांच कमेटी की कमान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री नीना रावतिया को सौंपा गया है। इस कमेटी ने कुल 9 सदस्य होंगे। यह कमेटी जांच के बाद पीसीसी को अपना रिपोर्ट पेश करेगी।
कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य सरिता बप्पा, पार्वती कश्यप, संतकुमारी मंडावी को इसका सदस्य बनाया गया है। वहीं महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गीता कमल, जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, बोधी ताती, अनिता तेलम और रिंकी कोराम भी इस जांच टीम की सदस्य होगी।
.jpg)
अधीक्षिका पर लापरवाही बरतने का आरोप
बच्ची की मौत मामले में पोटाकेबिन के अधीक्षिका पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि अधीक्षिका ने बच्ची की इलाज कराने के बजाए परिजनों को सौंप दिया। बच्ची को बीजापुर से जगदलपुर इलाज के लिए रेफर किया गया। इस दौरान उसकी की मौत हो गई। छात्रा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर पर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय सहित जिले के तमाम अधिकारी देर रात को ही जिला अस्पताल पहुंचे।

Facebook



