ACB/EOW Raid In Sukma: सुकमा में ACB और EOW की टीम का छापा, DFO समेत इन कारोबारियों के कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी
सुकमा में ACB और EOW की टीम का छापा...ACB/EOW Raid In Sukma: ACB and EOW team raid in Sukma, action continues at many location

ACB/EOW Raid In Sukma | Image Source | IBC24
- सुकमा जिले में कई ठिकानों में ACB और EOW का छापा.
- कई ठिकानों में ACB व EOW की टीम की चल रही छापेमारी,
- सुकमा DFO समेत कारोबारियों के ठिकाने में छापा,
सुकमा: ACB/EOW Raid In Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों को लेकर की गई है। छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संदिग्ध लेन-देन से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं।
किन ठिकानों पर हुई छापेमारी?
ACB/EOW Raid In Sukma: सुकमा DFO (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) के कार्यालय और निवास पर जांच जारी हैं। कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई हैं। कोन्टा और छिंदगढ़ में कई जगहों पर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार दक्षिण बस्तर के अन्य जिलों में भी ACB और EOW की कार्रवाई की खबरें सामने आ रही हैं।
छापेमारी में क्या-क्या मिला?
ACB/EOW Raid In Sukma: जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, बैंक अकाउंट डिटेल्स और डिजिटल डेटा जब्त किया गया है। इसके अलावा कई संदिग्ध लेन-देन की जानकारी भी अधिकारियों के हाथ लगी है। ACB और EOW की टीमें अब इन दस्तावेजों की जांच कर रही हैं और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।