Chhattisgarh Naxalites Surrender: भूपति का सरेंडर, अब अबूझमाड़ में भी होगा बड़ा आत्मसमर्पण!.. सुकमा में 50 लाख के इनामी 27 नक्सलियों ने डाले हथियार..
एक समारोह में भूपति समेत सरेंडर करने वाले करीब 61 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री को अपनी हथियार सौंपे और लोकतान्त्रिक व्यवस्था पर विश्वास जताते हुए समाज के मुख्यधारा में शामिल हुए। सभी को सीएम ने संविधान की प्रतियां सौंपी।
Chhattisgarh Naxalites Surrender || Image- IBC24 News File
- सुकमा में 27 नक्सली हुए सरेंडर
- भूपति के बाद बस्तर में भी हथियार डाले
- मुख्यमंत्री फडणवीस के सामने किया आत्मसमर्पण
Chhattisgarh Naxalites Surrender: सुकमा: नक्सलियों के शीर्ष कमांडर, सीसी मेंबर और पोलित ब्यूरो सदस्य भूपति उर्फ़ वेणुगोपाल उर्फ़ सोनू दादा के आत्मसमर्पण के बीच ही छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में भी 50 लाख के इनामी 27 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। इसमें 10 महिला और 17 पुरुष नक्सलियों ने हथियार छोड़कर सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर किया है। दावा किया जा रहा है कि, ये नक्सली लम्बे वक़्त से बस्तर के अलग अलग इलाकों में सक्रिय थे। सभी पर पुलिस पार्टी पर हमला, साजिश रचने जैसे गंभीर आरोपों में मामले दर्ज है।
बस्तर में भी नक्सली डाल सकते हैं हथियार
दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि, गढ़चिरौली के बाद बस्तर में भी नक्सलियों के सरेंडर करने की संभावना बढ़ गई है। सुरक्षा बलों के सामने नक्सलियों के सरेंडर करने की खबरें आ रही हैं। दरअसल नक्सल संगठन के सचिव भूपति के हथियार डालने वाले बयान का माड़ डिविजन और उत्तर बस्तर डिविजन ने भी समर्थन किया था। ऐसे में नक्सलियों की माड़ और उत्तर बस्तर डिविजन में सरेंडर की चर्चा बढ़ गई है। बड़ी संख्या में नक्सली हथियार समेत सरेंडर कर सकते हैं।
सीएम फडणवीस के सामने किया सरेंडर
Chhattisgarh Naxalites Surrender: गौरतलब है कि, एक समारोह में भूपति समेत सरेंडर करने वाले करीब 61 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री को अपनी हथियार सौंपे और लोकतान्त्रिक व्यवस्था पर विश्वास जताते हुए समाज के मुख्यधारा में शामिल हुए। सभी को सीएम ने संविधान की प्रतियां सौंपी। इस दौरान सीएम के अलावा महाराष्ट्र पुलिस की डीजीपी और कई आला-अधिकारी मौजूद रहें।
#WATCH | Gadchiroli, Maharashtra: Naxal Commander Mallojula Venugopal Rao alias Bhupati, surrenders in front of CM Devendra Fadnavis at the Gadchiroli Police Police Headquarters. Around 60 Naxalites surrendered today.
Naxal Commander Mallojula Venugopal Rao alias Bhupati gave a… pic.twitter.com/stBiJWEJvd
— ANI (@ANI) October 15, 2025

Facebook



