Sukma News: बाढ़ में फंसी जान, मौत बस एक कदम दूर… फिर आया एयरफोर्स, हुआ कुछ ऐसा कि सब रह गए दंग, रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो आया समाने

Sukma News: बाढ़ में फंसी जान, मौत बस एक कदम दूर... फिर आया एयरफोर्स, हुआ कुछ ऐसा कि सब रह गए दंग, रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो आया समाने

Sukma News: बाढ़ में फंसी जान, मौत बस एक कदम दूर… फिर आया एयरफोर्स, हुआ कुछ ऐसा कि सब रह गए दंग, रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो आया समाने

Sukma News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 2, 2025 / 11:37 am IST
Published Date: September 2, 2025 11:34 am IST
HIGHLIGHTS
  • सुकमा के शबरी नदी में फंसे युवक
  • 12 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
  • रेस्क्यू के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया

सुकमा: Sukma News:  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ज़िला प्रशासन, पुलिस बल, सीआरपीएफ और भारतीय वायुसेना के संयुक्त प्रयास से एक युवक की जान बचा ली गई। यह साहसी रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग 12 घंटे तक चला और शबरी नदी की तेज़ धारा में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Read More : ‘गैर मर्द के साथ पत्नी के लिव-इन रिलेशन’, सुसाइड से पहले छलका पति का दर्द, वायरल वीडियो ने खोले राज

Sukma News:  घटना नाड़ीगुफा तेलावर्ती क्षेत्र की है, जहां भारी बारिश के कारण शबरी नदी उफान पर थी। इसी दौरान एक व्यक्ति नदी की तेज धारा के बीच चट्टान पर फंस गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया। शुरुआती प्रयासों में मोटरबोट की मदद से युवक को बचाने की कोशिश की गई लेकिन नदी की तेज़ धाराएं और चट्टानों के बीच बनी चुनौतीपूर्ण स्थिति के चलते यह संभव नहीं हो सका। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने भारतीय वायुसेना से मदद मांगी। तत्परता दिखाते हुए वायुसेना ने ड्रोन की मदद से युवक की लोकेशन ट्रेस की और एक हेलिकॉप्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजा गया।

 ⁠

Read More : जोखिम भरे हालात में बिजली कर्मचारियों की बहादुरी! 10 फीट पानी में उतरकर बदले इंसुलेटर, घंटों बंद बिजली सप्लाई किया बहाल, वीडियो हुआ वायरल

Sukma News:  लगभग 12 घंटे की चुनौतीपूर्ण मशक्कत और टीम वर्क के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा बलों ने अद्वितीय समन्वय, साहस और तत्परता का परिचय दिया। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि रेस्क्यू अभियान जिला प्रशासन, पुलिस, सीआरपीएफ और भारतीय वायुसेना के आपसी समन्वय और त्वरित कार्यवाही का परिणाम है। उन्होंने कहा कि फंसे हुए व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला गया। इस पूरे रेस्क्यू अभियान में जिला प्रशासन सुकमा, पुलिस बल, सीआरपीएफ और भारतीय वायुसेना की टीम ने समन्वय और साहस का परिचय दिया।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।