Police-Naxalite Today Encounter: शांति-वार्ता की मांग के बीच सुकमा में भीषण एनकाउंटर.. गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज रहा जंगल, इतने नक्सली ढेर
गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि गट्टा एलओएस के कुछ सदस्य एटापल्ली तालुका के गट्टा जांभिया पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मोडास्के गांव से सटे जंगल में डेरा डाले हुए हैं।
sukma encounter || Image- IBC24 News file
- सुकमा में पुलिस-माओवादियों की बड़ी मुठभेड़
- नारायणपुर में 12 नक्सली आत्मसमर्पण
- गढ़चिरौली में दो महिला नक्सली ढेर
Police-Naxalite Today Encounter in Sukma: सुकमा: देश के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में पुलिस और माओवादियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, सर्चिंग में निकले जवानों पर माओवादियों ने पहले फायरिंग की और फिर दोनों ही तरफ से जोरदार गोलीबारी हुई।
इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हालांकि ऑपरेशन के बाद घटनास्थल को तलाशा जाएगा। मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफे की सम्भावना है। जिले के एसपी किरण चव्हाण ने बताया है कि, यह मुठभेड़ सुकमा जिले के गादीरास फूलबगड़ी के बीच हुई है। इस मुठभेड़ में किसी भी जवान को नुकसान पहुँचने की सूचना नहीं मिली है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही नक्सलियों के प्रवक्ता और सीसी मेंबर अभय का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने नए माहौल के बीच हथियार छोड़ने की बात कही थी। उन्होंने सरकार से शान्ति वार्ता से पहले देशभर के जेलों में बंद अपने सहयोगियों से चर्चा करने और बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने की बात कही थी।
लेकिन इस पत्र के सामने आने के बाद भी नक्सली लगातार आम ग्रामीणों और पुलिस बलों पर हमले कर रहे है। कल ही उन्होंने बस्तर के अलग-अलग इलाकों में दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था जबकि, आज भी उन्होंने पुलिस दल पर फायरिंग करते हुए अपनी मंशा जाहिर की।
➡️सुकमा: गादीरास फूलबगड़ी के बीच के जंगल में मुठभेड़
➡️सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों जारी है मुठभेड़
➡️मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर
➡️एसपी किरण चव्हाण ने की मुठभेड़ की पुष्टि#Chhattisgarh #Sukma #NaxalEncounter #BreakingNews @sukmapolice pic.twitter.com/ROtCT2d4Tr— IBC24 News (@IBC24News) September 18, 2025
नारायणपुर में बड़ी सफलता
Police-Naxalite Today Encounter in Sukma: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और सरकार को नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पांच महिलाओं सहित 18 लाख रुपये के कुल इनामी 12 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
सभी को 50-50 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “कुल 18 लाख रुपये के इनामी 12 नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया है। इन 12 नक्सलियों में पाँच महिलाएँ और सात पुरुष शामिल हैं। इनमें से दो इंद्रावती और पूर्वी बस्तर इलाकों में अपने नक्सली संगठन में ईसीएम थे।” एसपी ने बताया कि आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये दिए जाते हैं और उनके पहचान संबंधी दस्तावेज बनाए जाते हैं, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
कमांडर पिछले ऑपरेशन में हुआ था ढेर
Naxalites Surrender in Chhattisgarh: नारायणपुर के एसपी गुरिया के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से एक प्लाटून 16 का था, जिसका कमांडर पिछले ऑपरेशन में मारा गया था। एसपी ने बताया कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति और चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के बढ़ते दबाव के कारण नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
उन्होंने कहा, “उनमें से एक प्लाटून 16 का है, जिसके कमांडर को हमने पिछले ऑपरेशन में मार गिराया था। उन्होंने कहा है कि वे दबाव में हैं क्योंकि उन्हें पता है कि पुलिस नक्सल विरोधी अभियान जारी रखेगी। वे सरकार की आत्मसमर्पण नीति के कारण आत्मसमर्पण कर रहे हैं। 2025 तक 171 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जिनमें शीर्ष कैडर के नक्सली भी शामिल हैं। आत्मसमर्पण नीति के तहत, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 50,000 रुपये दिए जाते हैं और उनके पहचान पत्र बनाए जाते हैं ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।”
बीजापुर में मुठभेड़ में दो नक्सली
Police-Naxalite Today Encounter in Sukma: इससे पहले बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे। बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। मुठभेड़ स्थल से शवों के साथ-साथ हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
गढ़चिरौली में मुठभेड़, 2 महिला नक्सली ढेर
Naxalites Surrender in Chhattisgarh: इसके अतिरिक्त, गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि गट्टा एलओएस के कुछ सदस्य एटापल्ली तालुका के गट्टा जांभिया पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मोडास्के गांव से सटे जंगल में डेरा डाले हुए हैं।
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया, “अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अहेरी सत्य साईं कार्तिक के नेतृत्व में 5 सी60 इकाइयों के साथ एक अभियान अहेरी से शुरू किया गया था। गट्टा जाम्भिया पोस्ट पार्टी और सीआरपीएफ ई कंपनी 191 बटालियन ने बाहरी घेरा बनाने में ऑपरेशन टीम की सहायता की। जब सी60 टुकड़ी जंगल क्षेत्र की तलाशी ले रही थी, तो माओवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की और उन्होंने सुरक्षा बलों के खिलाफ प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की।” जंगल में तलाशी के दौरान दो महिला माओवादियों के शव बरामद हुए हैं, साथ ही एक स्वचालित एके-47 राइफल, एक अत्याधुनिक पिस्तौल, गोला-बारूद, बड़ी मात्रा में साहित्य और सामान भी बरामद हुआ है।

Facebook



