CAF Soldier Missing Case: रहस्यमय तरीके से लापता जवान का तीन महीने बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, तारूड़ कैंप में था तैनात, पत्नी ने सीएम से लगाई गुहार
CAF Soldier Manmohan Singh Missing: छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान मनमोहन सिंह पिछले तीन महीने से रहस्यमय तरीके से लापता हैं
CAF Soldier Manmohan Singh Missing/ Image source: IBC24
- छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान तीन महीने से लापता
- जवान मनमोहन सिंह बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके तारूड़ कैंप में तैनात था
- जवान की पत्नी ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री समेत कई नेताओं को पत्र लिखा
CAF Soldier Manmohan Singh Missing: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान मनमोहन सिंह पिछले तीन महीने से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। मनमोहन सिंह बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके तारूड़ कैंप में तैनात था।
Read More: CG Weather Update Latest News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश! तेज हवाओं के साथ गिर सकते हैं ओले, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
लापता होने वाले दिन बंद था कैम्प का CCTV
कैंप अधिकारियों के अनुसार, जवान मानसिक रूप से बीमार था और एक दिन दीवार के ऊपर लगी फेंसिंग तार को पार कर भाग गया, जबकि जवान के परिजन इससे साफ तौर पर इनकार कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि जिस दिन जवान लापता हुआ, उसी दिन थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कर ली गई। मनमोहन सिंह के परीजन अनहोनी की आशंका जाता रहे हैं। चूंकि तारुन कैम्प नक्सली क्षेत्र है इसलिए परिजन डरे हुए हैं कि कहीं यह नक्सलियों की कोई करतूत तो नहीं है। वहीं जिस दिन मनमोहन सिंह लापता हुआ उस दिन कैंप का सीसीटीवी कैमरा भी बंद बताया जा रहा है।
Read More: Punjab National Bank Bomb Threat: पंजाब नेशनल बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी के लिए पहुंची टीम, मचा हड़कंप
पत्नी ने सीएम को पत्र लिखकर लगाई गुहार
जवान की पत्नी ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री समेत कई नेताओं को पत्र लिखे हैं। रायपुर से लेकर सरगुजा और सूरजपुर तक अफसरों से गुहार लगाई है। सूरजपुर के एसएसपी ने बीजापुर एसपी से संपर्क कर जांच शुरू कराने की बात जरूर कही है, लेकिन अभी भी मनमोहन सिंह के परिजनों को उनका इंतजार है।

Facebook



