Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के लिए फिर से आवेदन शुरू, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कह दी ये बड़ी बात, अब इन महिलाओं को मिलेगा अवसर
Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के लिए फिर से आवेदन शुरू, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कह दी ये बड़ी बात, अब इन महिलाओं को मिलेगा अवसर
Mahtari Vandan Yojana/Image Source: IBC24
- 15-31 अगस्त तक आवेदन फिर से शुरू।
- 553 नक्सल प्रभावित गांवों की महिलाएं शामिल।
- नियद नेल्ला नार गांवों को प्राथमिकता।
सूरजपुर: Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। लंबे समय से आवेदन का इंतजार कर रहीं वंचित महिलाओं के लिए सरकार ने फिर से योजना का पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। इस बार यह सुविधा बस्तर जिले के लिए शुरू की जा रही है जहां की नक्सल प्रभावित और योजना से छूटी हुई महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त से महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू की जा रही है। यह प्रक्रिया 31 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस दौरान बस्तर जिले की वंचित महिलाएं योजना में पंजीकरण कर लाभ प्राप्त कर सकेंगी।
Mahtari Vandan Yojana: राज्य सरकार के अनुसार इस चरण में बस्तर संभाग के 553 नक्सल प्रभावित गांवों की महिलाएं योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। ये वे महिलाएं हैं जो पहले किसी कारणवश योजना से वंचित रह गई थीं। अब उन्हें एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी दी कि इस बार नियद नेल्ला नार योजना से जुड़े गांवों की वंचित महिलाओं को पहले शामिल किया जाएगा। यह पहल विशेष रूप से आदिवासी और दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है।
Mahtari Vandan Yojana: मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि बस्तर के बाद राज्य के अन्य जिलों की वंचित महिलाओं के लिए भी योजना का पोर्टल चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा जिससे राज्य की अधिक से अधिक पात्र महिलाएं इसका लाभ उठा सकें। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी पहल है। इसके तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है जिससे वे स्वावलंबी बन सकें।

Facebook



