Dhamtari Triple Murder: धमतरी ट्रिपल मर्डर में चश्मदीद का सनसनीखेज खुलासा! इस चीज के लिए तीन दोस्तों को मौत के घाट उतारा, हत्यारों को मिले फांसी की सजा

Dhamtari Triple Murder: धमतरी ट्रिपल मर्डर में चश्मदीद का सनसनीखेज खुलासा! इस चीज के लिए तीन दोस्तों को मौत के घाट उतारा, हत्यारों को मिले फांसी की सजा

  • Reported By: Devendra Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 02:58 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 02:58 PM IST

Dhamtari Triple Murder/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोयना ट्रिपल मर्डर,
  • चश्मदीद ने खोला राज,
  • पैसों के लिए तीन दोस्तों की हत्या,

धमतरी: Dhamtari News: धमतरी के भोयना मथुराडीह में सोमवार रात हुए ट्रिपल मर्डर केस में अब एक चश्मदीद के बयान ने नया मोड़ ला दिया है। घटना में बचकर निकले राहुल साहू ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि किस तरह पैसों के लिए बदमाशों ने धारदार हथियारों से तीन युवकों को मौत के घाट उतार दिया। राहुल ने हत्यारों को फाँसी देने की माँग की है। Dhamtari Triple Murder

Read More : PM श्री स्कूल के स्मार्ट क्लास में चली पोर्न, बैठकर देखते रह गए स्टूडेंट, वीडियो वायरल होते ही प्राचार्य ने कह दी ये बड़ी बात

Dhamtari Triple Murder:  सोमवार की रात धमतरी के भोयना मथुराडीह में हुए तिहरे हत्याकांड में अब सनसनीखेज खुलासा हुआ है। चश्मदीद राहुल साहू ने बताया कि वह घटना के समय पेट्रोल पंप में छिपकर अपनी जान बचा पाया। राहुल के मुताबिक मृतक आलोक सिंह, सुरेश हियाल और नितिन ताड़ी अपने दोस्त सिद्धू के साथ रायपुर से कार में धमतरी पहुँचे थे। राहुल और उसका एक दोस्त बाइक से ढाबे पहुँचे थे। इसी दौरान बदमाशों ने मृतकों से पैसों की माँग की। जब पैसे नहीं मिले तो आरोपियों ने खंजर, चाकू और लोहे के हुक से हमला कर तीनों को दौड़ा-दौड़ाकर मौत के घाट उतार दिया।

Read More : सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर बड़ा हादसा, वार्ड की फॉल सीलिंग गिरने से मचा हड़कंप, कई मरीज और परिजन भी घायल

Dhamtari Triple Murder:  चौथा दोस्त सिद्धू खेत में छिपकर किसी तरह बच निकला, जो कि रायपुर के त्रिमूर्ति नगर का रहने वाला है और घायल अवस्था में है। राहुल का कहना है कि मुख्य आरोपी गोपी के अलावा सभी के हाथों में भी हथियार थे और उन्होंने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। चश्मदीद राहुल साहू ने बताया की मेरे सामने मेरे तीन दोस्तों को बेरहमी से मार डाला गया। मैं पेट्रोल पंप में छिपकर बच पाया। मैं चाहता हूँ कि इन हत्यारों को फाँसी की सजा मिले ताकि कोई और ऐसा न करे।

"धमतरी ट्रिपल मर्डर केस" क्या है?

"धमतरी ट्रिपल मर्डर केस" में रायपुर से आए तीन युवकों की पैसों के विवाद में धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी।

"धमतरी ट्रिपल मर्डर केस" में कितने लोग मारे गए?

"धमतरी ट्रिपल मर्डर केस" में तीन युवकों की हत्या हुई — आलोक सिंह, सुरेश हियाल और नितिन ताड़ी।

क्या "धमतरी ट्रिपल मर्डर केस" का कोई चश्मदीद है?

हां, "धमतरी ट्रिपल मर्डर केस" में राहुल साहू नामक युवक चश्मदीद है, जो पेट्रोल पंप में छिपकर बचा।

"धमतरी ट्रिपल मर्डर केस" के मुख्य आरोपी का नाम क्या है?

"धमतरी ट्रिपल मर्डर केस" का मुख्य आरोपी गोपी बताया गया है, जो अपने साथियों के साथ वारदात में शामिल था।

पुलिस ने "धमतरी ट्रिपल मर्डर केस" में क्या कार्रवाई की है?

"धमतरी ट्रिपल मर्डर केस" की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी व सबूतों को जुटाने में लगी हुई है।