Surajpur News: नाबालिग की हत्या के मामले में लोगों का गुस्सा फूटा, आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए किया थाने का घेराव
Surajpur News: नाबालिग की हत्या के मामले में लोगों का गुस्सा फूटा, आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए किया थाने का घेराव
Surajpur News
सूरजपुर।Surajpur News: सूरजपुर के प्रतापपुर इलाके में 10 वर्षीय रिशु कश्यप की हत्या के मामले में लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, कल देर शाम आरोपी के घर में तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद आज प्रतापपुर इलाका पूरी तरह से बंद कराया गया है। स्कूल कॉलेज से लेकर बैंक तक सभी कुछ बंद है। वहीं मृतक बच्चे के परिजन सहित स्थानीय लोग आरोपियों के फांसी की मांग के साथ ही उनके घर को तोड़ने की मांग कर रहे हैं। सुबह लगभग 11:00 बजे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग प्रतापपुर थाने पहुंचे थाने का घेराव करते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की।
Surajpur News: वहीं नगर पंचायत प्रतापपुर में आरोपी के मकान को तोड़ने का विधायक पारित कर दिया गया है और इसे कलेक्टर सूरजपुर को भेज दिया गया है ताकि जल्द ही आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जा सके, वहीं किसी भी प्रकार की घटना ना हो इसके लिए प्रतापपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं और फ्लैग मार्च निकालकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वह आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Facebook



