Surajpur News: बदमाशों के हौंसले हुए बुलंद, सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर की लाखों की डकैती, नाबालिक सहित 9 आरोपी गिरफ्तार |

Surajpur News: बदमाशों के हौंसले हुए बुलंद, सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर की लाखों की डकैती, नाबालिक सहित 9 आरोपी गिरफ्तार

Surajpur News: बदमाशों के हौंसले हुए बुलंद, सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर की लाखों की डकैती, नाबालिक सहित 9 आरोपी गिरफ्तार

Edited By :   Modified Date:  December 17, 2023 / 02:56 PM IST, Published Date : December 17, 2023/2:56 pm IST

नीतेश गुप्ता सूरजपुर।

Surajpur News: सूरजपुर के विश्रामपुर इलाके में एसईसीएल के गोदाम में हुई सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर डकैती के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिक सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। आरोपियों के पास से घटना में उपयोग किए गए पिकअप वाहन और हथियार भी जब्त किया गया है। जब्त किए गए सामान की कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है।

Read More: Vice President Jagdeep Dhankhar : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा दावा, आने वाले पांच सालों में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत 

दरअसल 16 दिसंबर को एसईसीएल के गोदाम में लगभग 10 लोग हथियार से लैस होकर पहुंचे और वहां के गार्ड को बंधक बनाकर गोदाम में रखें 20 किलो के बट चुरा कर ले गए थे। इसके बाद एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा विश्रामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Read More: MLA Raimuni Bhagat Statement: ‘भ्रष्टाचार का अड्डा बना गौठान योजना, महिलाओं को नहीं मिला विकास का लाभ’- विधायक रायमुनी भगत

आरोपियों को न्यायिक रियासत में भेजा

Surajpur News: जांच के दौरान पुलिस मैं सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। जिसमें कुछ आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने उन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उनके निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उनके पास से घटना में उपयोग किए गए पिकअप वाहन और हथियार को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन नाबालिक बताए जा रहे हैं, जबकि अभी भी एक आरोपी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल सभी आरोपियों पर डकैती का मामला दर्ज कर न्यायिक रियासत में भेज दिया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp