Sarguja News: छह साल की बच्ची ने गाया महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत, ढोलक की ताल से मिलाई ताल, वायरल हुआ वीडियो

छह साल की बच्ची ने गाया महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत, ढोलक की ताल से मिलाई ताल, वायरल हुआ वीडियो 6 year old girl sang mahishasur mardini strotra

Modified Date: April 16, 2023 / 02:49 pm IST
Published Date: April 16, 2023 2:33 pm IST

सरगुजा। जिले के मैनपाट ब्लॉक के सरभंजा निवासी छह साल की बच्ची के महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत का पाठ करते हुए का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि वायरल वीडियो में ढोलक की ताल में 06 वर्षीय बच्ची आयरा महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत का पाठ कर रही है।

धर्मांतरण मामले में NCPCR राष्ट्रीय अध्यक्ष के वीडियो का सच आया सामने, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

बच्ची का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहें है और 06 वर्षीय बच्ची आयरा की खूब तारीफ हो रहीं है कि इतनी कम उम्र में बच्ची इतना अच्छा पाठ गाकर रहीं है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 


लेखक के बारे में