Female Teacher Harassment: सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल महिला टीचरों के साथ करता था ये कांड, कम उम्र की शिक्षिकाओं पर गन्दी नजर, जाँच की मांग
सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल महिला टीचरों के साथ करता था ये कांड....PFemale Teacher Harassment: Principal of government school used to do
- स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल की काली करतूत,
- महिला शिक्षिकाओं ने लगाए कई गंभीर आरोप,
- सीसीटीवी के माध्यम से स्टॉकिंग, मानसिक प्रताड़ना का आरोप
सरगुजा: Sarguja News: सरगुजा जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, केशवपुर की शिक्षिकाओं ने अपने प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षिकाओं का कहना है कि उन्हें स्कूल में सुरक्षित महसूस नहीं होता है और प्राचार्य द्वारा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। Female Teacher Harassment
Female Teacher Harassment: शिक्षिकाओं का आरोप है कि स्तनपान कराने वाली शिक्षिकाओं को इसके लिए ब्रेक नहीं दिया जाता और उनके वेतन में कटौती कर दी जाती है। शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया है कि प्रभारी प्राचार्य सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से उनकी स्टॉकिंग (निगरानी) करते हैं। शिक्षिकाओं का आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य जानबूझकर सीसीटीवी कैमरों का उपयोग कर कम उम्र की शिक्षिकाओं पर कैमरा ज़ूम करते हैं, जिससे उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।
Female Teacher Harassment: शिक्षिकाओं ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से की है, जिसमें 25 बिंदुओं पर आरोपों की विस्तृत सूची सौंपी गई है। प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने इन आरोपों को निराधार बताया है और स्वयं को निर्दोष बताया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस गंभीर मामले को “छोटी-मोटी शिकायत” करार देते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिक्षिकाओं ने मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि स्कूल में सुरक्षित वातावरण बहाल हो सके।

Facebook



