CG Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, अकेले इस संभाग में मिले 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज
कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, अकेले इस संभाग में मिले 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज More than 100 infected patients of corona found in Surguja division
More than 100 infected patients of corona found in Surguja division
More than 100 infected patients found in this division alone: सरगुजा। लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अकेले सरगुजा संभाग में करीब 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। हालांकि, तमाम कोशिशों के बाद भी जांच का आंकड़ा रोजाना 100 के पार नहीं पहुंच पा रहा, जबकि अस्पतालों में सर्दी खांसी के सैकड़ों मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं।
Read more: घुमंतू बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की नई पहल, चलाया जा रहा ये विशेष अभियान
दरअसल कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के साथ ही प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की व्यवस्था के साथ-साथ ऑक्सीजन बेड और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच सरगुजा संभाग में सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। अकेले अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोजाना 100 से ज्यादा सर्दी खांसी के मरीज पहुंच रहे हैं।प्रशासन ने सर्दी खांसी से पीड़ित मरीजों के लिए कोविड-19 जांच के निर्देश दिए हैं, मगर अब तक जांच की रफ्तार ने गति नहीं पकड़ी है।
Read more: गले में घंटी बांधकर आरोपियों का निकाला जुलूस, रात के अंधेरे में इस वारदात को देते थे अंजाम
स्वास्थ्य विभाग भी मान रहा है कि सर्दी खांसी से पीड़ित मरीजों की जांच करने के निर्देश के बाद कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही साथ लोगों की जांच की व्यवस्था की जाएं और जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है, उन्हें होम आइसोलेशन के अलावा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन केंद्र में रखकर उपचार की व्यवस्था की जाए। ऐसे में सवाल यही है कि लोग मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने में लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में आशंका ये भी है कि कोरोना की रफ्तार और भी बढ़ सकती है। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट

Facebook



