क्लास रूम में सोते मिले शिक्षक, BEO ने किया निलंबित…
क्लास रूम में सोते मिले शिक्षक, BEO ने किया निलंबित : Teacher found sleeping in class room, BEO suspended...
Dharm virodhi kitab in indore
बलौदाबाजार । जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। पालकों के शिकायत पर BEO ने 2 नशेड़ी शिक्षकों को निलंबित
कर दिया है। क्लास रुम में दोनों शिक्षक छात्रों को पढ़ाने के बजाय सोते हुए मिले थे। जिसके बाद पालकों ने इसकी शिकायत और BEO ने कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबर कर दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षक कसडोल के नावापारा गांव स्कूल में पदस्थ थे। दोनों की शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। सात ही BEO ने शिक्षकों की 1-1 इन्क्रीमेंट रोकने के आदेश दिए।

Facebook



