विधायक शकुंतला साहू के खिलाफ लामबंद हुए पूरे प्रदेश के तहसीलदार, 19 अप्रैल से आंदोलन करने की दी चेतावनी…
विधायक शकुंतला साहू के खिलाफ लामबंद हुए पूरे प्रदेश के तहसीलदार : Tehsildars of the entire state mobilized against MLA Shakuntala Sahu, warned of agitation from April 19...
बलौदाबाजार । जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। कसडोल विधायक शकुंतला साहू के खिलाफ पूरे प्रदेश के तहसीलदार लामबंद हो गए है। विधायक की धमकी के बाद पूरे प्रदेश के तहसीलदार ने लामबंद का फैसला लिया है। साथ ही विधायक की धमकी पर निंदा प्रस्ताव पारित किया है।
यह भी पढ़े : आज होगी BJP की विस स्तरीय बैठक, बूथ सशक्तिकरण समेत इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
तहसीलदारों ने मांग पूरी ना होने कि स्थिती में 19 अप्रैल से आंदोलन की चेतावनी दी है। बीते दिनों विधायक के निजी हाइवा के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई के बाद कसडोल विधायक शकुंतला साहू भड़क गई और तहसीलदार का ट्रांसफर करा दिया। आपको बता दें कि तहसलीदार ने अवैध रेत परिवहन मामले में कार्रवाई की थी।

Facebook



