CG Weather News: महीने के आखिरी सप्ताह में सूरज ने दिखाया तेवर, छत्तीसगढ़ में पारा 44 के करीब, इन हिस्सों में लू की चेतावनी

CG Weather News: महीने के आखिरी सप्ताह में सूरज ने दिखाया तेवर, छत्तीसगढ़ में पारा 44 के करीब, इन हिस्सों में लू की चेतावनी

CG Weather News: महीने के आखिरी सप्ताह में सूरज ने दिखाया तेवर, छत्तीसगढ़ में पारा 44 के करीब, इन हिस्सों में लू की चेतावनी

CG Weather News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 22, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: April 22, 2025 5:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जो अब तक का सबसे अधिक तापमान है।
  • राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी, जैसे मुंगेली (41.9 डिग्री), सूरजपुर और सरगुजा (40.8 डिग्री)।
  • मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले चार दिन लू चलने की चेतावनी दी है।

रायपुर: CG Weather News देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी की लहर ने सभी को परेशान कर रखा है। दिन-ब-दिन बढ़ते तापमान के चलते लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में तो सूरज की गर्मी इतनी तेज है कि सड़कें सुनसान हो गई हैं और लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं।

Read More: Sagar Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, ट्रक ने कार और स्कूटी को मारी टक्कर 

CG Weather News अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भीषण गर्मी ने खासा असर दिखाया है। राजधानी रायपुर में इस सप्ताह के अंत तक तापमान ने नया रिकॉर्ड तोड़ा। आज रायपुर में तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे अधिक तापमान है। इस जबरदस्त गर्मी से लोग खासे परेशान हैं और ठंडी जगहों की तलाश में दिनभर घूम रहे हैं। वहीं जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की और वृद्धि की संभावना जताई है।

 ⁠

Read More: Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमला, कई लोगों को गोली लगने की खबर 

जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजधानी रायपुर में आज 43.7 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया, जो अब तक का सबसे अधिक तापमान है। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में भी गर्मी का असर देखने को मिला है। मुंगेली में तापमान 41.9 डिग्री, सूरजपुर और सरगुजा में 40.8 डिग्री, कोरिया में 39.7 डिग्री, कांकेर में 38.5 डिग्री, दंतेवाड़ा में 38 डिग्री और बस्तर में 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बस्तर में तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि रायगढ़ में 1.3 डिग्री, रायपुर में 0.8 डिग्री, बिलासपुर में 0.4 डिग्री और गौरेला-पेंड्रा में 0.2 डिग्री की वृद्धि देखी गई।

Read More: Bonus Share: बोनस का धमाका! पहली बार 2 पर 3 फ्री शेयर देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह 

इन हिस्सों लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। साथ ही, 23 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच मध्य छत्तीसगढ़ में भीषण गर्म हवाओं की संभावना जताई गई है। इस दौरान लोगों को बाहर निकलते समय खासतौर पर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।