CG Weather News: महीने के आखिरी सप्ताह में सूरज ने दिखाया तेवर, छत्तीसगढ़ में पारा 44 के करीब, इन हिस्सों में लू की चेतावनी
CG Weather News: महीने के आखिरी सप्ताह में सूरज ने दिखाया तेवर, छत्तीसगढ़ में पारा 44 के करीब, इन हिस्सों में लू की चेतावनी
CG Weather News | Photo Credit: IBC24
- रायपुर में तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जो अब तक का सबसे अधिक तापमान है।
- राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी, जैसे मुंगेली (41.9 डिग्री), सूरजपुर और सरगुजा (40.8 डिग्री)।
- मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले चार दिन लू चलने की चेतावनी दी है।
रायपुर: CG Weather News देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी की लहर ने सभी को परेशान कर रखा है। दिन-ब-दिन बढ़ते तापमान के चलते लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में तो सूरज की गर्मी इतनी तेज है कि सड़कें सुनसान हो गई हैं और लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं।
CG Weather News अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भीषण गर्मी ने खासा असर दिखाया है। राजधानी रायपुर में इस सप्ताह के अंत तक तापमान ने नया रिकॉर्ड तोड़ा। आज रायपुर में तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे अधिक तापमान है। इस जबरदस्त गर्मी से लोग खासे परेशान हैं और ठंडी जगहों की तलाश में दिनभर घूम रहे हैं। वहीं जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की और वृद्धि की संभावना जताई है।
जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजधानी रायपुर में आज 43.7 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया, जो अब तक का सबसे अधिक तापमान है। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में भी गर्मी का असर देखने को मिला है। मुंगेली में तापमान 41.9 डिग्री, सूरजपुर और सरगुजा में 40.8 डिग्री, कोरिया में 39.7 डिग्री, कांकेर में 38.5 डिग्री, दंतेवाड़ा में 38 डिग्री और बस्तर में 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बस्तर में तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि रायगढ़ में 1.3 डिग्री, रायपुर में 0.8 डिग्री, बिलासपुर में 0.4 डिग्री और गौरेला-पेंड्रा में 0.2 डिग्री की वृद्धि देखी गई।
इन हिस्सों लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। साथ ही, 23 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच मध्य छत्तीसगढ़ में भीषण गर्म हवाओं की संभावना जताई गई है। इस दौरान लोगों को बाहर निकलते समय खासतौर पर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Facebook



