राजधानी रायपुर की हवा भी हुई प्रदूषित, सिविल लाइन इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र | The air of the capital Raipur was also polluted, the Civil Line area was the most polluted area

राजधानी रायपुर की हवा भी हुई प्रदूषित, सिविल लाइन इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र

राजधानी रायपुर की हवा भी हुई प्रदूषित, सिविल लाइन इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : November 21, 2021/1:16 pm IST

रायपुर। देश की राजधानी दिल्ली ही नहीं अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की हवा भी प्रदूषित हो गई है। रायपुर का सिविल लाइन इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित है, यहां पीएम 2.5, 543.49 के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:  ऑनलाइन सेक्स रेकैट का भंडाफोड़ ! 3 राज्यों की 6 लड़कियां और 3 दलाल गिरफ्तार, ऐसे होती थी डीलिंग

बीते एक सफ्ताह में रोजाना पीएम 2.5, तीन सौ के पार हो रहा है। वहीं टाटीबंध में 19 – 20 नवंबर को पीएम 2.5, 153 पहुंच गया है। कोरबा की जेब्रा रोड़ पटेल चौक में भी पीएम 2.5 रोजाना 300 के पार हो रहा है।

ये भी पढ़ें: साक्षी महराज के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र भी बोले, ‘दोबारा लागू हो सकते हैं कृषि कानून’

स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर के ऑनलाइन मीटर की रिपोर्ट के अनुसार सामान्यता पीएम 2.5 MS 40 से 60 के बीच होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:  BEL Recruitment 2021: BEL भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन.. कहीं मौका छूट न जाए

कोयला व्यवसायी से 1.37 करोड़ की धोखाधड़ी, रायपुर के व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज