Janjgir-Champa News: निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, 1 युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
Janjgir-Champa News: जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के बारगांव में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर गया। हादसे में घर के 1 युवक की मौत हो गई
Janjgir-Champa News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- पामगढ़ क्षेत्र के बारगांव में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर गया।
- हादसे में घर के 1 युवक की मौत हो गई।
- हादसे में राजमिस्त्री को गंभीर चोट आई है।
जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के बारगांव में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर गया। हादसे में घर के 1 युवक की मौत हो गई, वहीं राजमिस्त्री को गंभीर चोट आई है। घायल राजमिस्त्री को पामगढ़ अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है। दरअसल, बारगांव में त्रिदेव गिरी गोस्वामी का परिवार मकान बनवा रहा है। यहां इंद्रकुमार बानी, राजमिस्त्री का काम करता है। यहां छज्जा बनाने सेटरिंग की गई, जिसे खोल दिया गया।
इस दौरान छज्जा गिर गया और घर की दीवार भी गिर गई। इस दौरान वहां मौजूद युवक त्रिदेव गिरी गोस्वामी और राजमिस्त्री इंद्रकुमार बानी दब गए। दोनों को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक त्रिदेव की मौत हो गई, वहीं राजमिस्त्री इंद्रकुमार को बिलासपुर रेफर किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Facebook



