अक्षय कुमार की इस फिल्म में दिखेगी छत्तीसगढ़ की खूबसूरती, इस तारीख को अभिनेता पहुचेंगे राजधानी
akshay kumar new film 2022: The beauty of Chhattisgarh will be seen in this Akshay Kumar film, the actor will reach the capital on this date
Akshay Kumar will come to Chhattisgarh
akshay kumar new film going to shoot in chhattisgarh: रायपुर :बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ आने वाले है। ये पहली बार है जब किसी बड़े बजट की फिल्म छत्तीसगढ़ में शूट होने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक एक्टर 15 अक्टूबर को रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे जिसके बाद रायगढ़ के लिए रवाना होंगे। जहां पर अक्षय 15 से 17 अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग करेंगे। सूत्रों के अनुसार अक्षय साउथ के सिंघम सूर्या की सुपरहिट फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक में काम करने जा रहे है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस राधिका मदान काम करती नजर आने वाली है।
यह भी पढ़े: विद्यार्थी 15 अक्टूबर तक कर सकेंगे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल
अक्षय की फिल्म की शूटिंग 15 अक्टूबर से होगी शुरू
akshay kumar new film going to shoot in chhattisgarh;इस फिल्म की शूटिंग पहले दो अक्टूबर को होने वाली थी। लेकिन किसी कारण वर्ष इस फिल्म की शूटिंग को आगे बढ़ दिया गया था। लेकिन अब कन्फर्म है कि इस फिल्म की शूटिंग 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। जिसके लिए सारी तैयारी कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार फिल्म सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक की शूटिंग रायगढ़ के आसपास के इलाकों में लगभग एक सप्ताह तक होगी। फिल्म में छत्तीसगढ़ की अनेक खूबसूरत लोकेशन को दिखाया जाएगा। इससे देशभर में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्धि बढ़ेगी और यहां के खूबसूरत स्थलों से देशवासी परिचित होंगे।

Facebook



