बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हो सकती है वर्षा
Weather Department: मौसम विभाग के अनुसार, कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना भी बन रही है।
BARISH
रायपुर। The Meteorological Department: प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां सामान्य से 60% कम बारिश हुई है। बता दे कि सरगुजा में 69%, तो बलरामपुर में 66% और जशपुर में 70% कम वर्षा हुई है जो काफी चिंताजनक हैं। इतना ही नहीं राजधानी रायपुर में भी 30% कम वर्षा हुई है, हालांकि आंकड़े बताते हैं कि रायपुर संभाग के विभिन्न जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है, लेकिन रायपुर में सामान्य से 30% कम वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों को लेकर कहा है कि आने वाले दिनों में बारिश का सिस्टम बनेगा और जिन क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश हुई है उन क्षेत्रों को भी राहत मिलेगी।
read more: छत्तीसगढ़ विधानसभा: सत्र के दूसरे दिन भी बीजेपी ने सरकार को घेरा, इन मुद्दों को लेकर हुई हमलावर
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात की वजह से प्रदेश अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होना संभावित है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना भी बन रही है। इसके अलावा प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा भी संभावित है।

Facebook



