The RSS expressed concern over the conversion in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर संघ ने जताई चिंता, प्रांत संघचालक बोले- पूरे प्रदेश में होगा जनजागरण कार्यक्रम

The RSS expressed concern over the conversion in Chhattisgarh

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : November 2, 2021/11:27 pm IST

रायपुरः संघ के प्रांत संघचालक पुर्णेंदु सक्सेना मीडिया से रूबरु हुए। उन्होंने बताया कि देश आजादी का 75वां महोत्सव मना रहा है, लेकिन आजादी के कई सेनानी आज भी गुमनाम हैं। संघ उन सभी की जीवनी को लोगों को सामने लाएगा। अपने शाखा कार्यक्रम के अलावा अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर गुमनाम सेनानी के जीवन पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सिख पंथ के नौंवे गुरु गुरु तेगबहादुर द्वारा धर्म की रक्षा के लिए किए गए बलिदान पर भी कार्यक्रम आयेजित किए जाएंगे।

READ MORE :  राज्योत्सव में अतिथि प्रोटोकॉल को लेकर छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत, पूर्व CM रमन सिंह को विशिष्ट अतिथि और सांसद संतोष पाण्डेय से अध्यक्षता कराए जाने पर BJP ने जताई आपत्ति 

पुर्णेंदु सक्सेना ने बताया कि धारवाड़ की बैठक में जनसंख्या नीति और धर्मांतरण पर भी प्रस्ताव पारित किया गया। प्रांत संघ चालक ने कहा कि ना सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में साजिशपूर्वक धर्मांतरण कराया जा रहा है। ईसाई मिशनरी विदेशी फंड के जरिए इस काम को कर रही है। इसे रोकने के लिए संघ जनजागरण का कार्यक्रम चलाएगा।