राज्योत्सव में अतिथि प्रोटोकॉल को लेकर छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत, पूर्व CM रमन सिंह को विशिष्ट अतिथि और सांसद संतोष पाण्डेय से अध्यक्षता कराए जाने पर BJP ने जताई आपत्ति

Politics heated up in Chhattisgarh regarding guest protocol in Rajyotsav

राज्योत्सव में अतिथि प्रोटोकॉल को लेकर छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत, पूर्व CM रमन सिंह को विशिष्ट अतिथि और सांसद संतोष पाण्डेय से अध्यक्षता कराए जाने पर BJP ने जताई आपत्ति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: November 2, 2021 11:14 pm IST

राजनांदगांवः छ्त्तीसगढ़ में राज्योत्सव में अतिथि प्रोटोकॉल को लेकर भी राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने राज्योत्सव में छ्त्तीसगढ़ की सौगात देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को भूलने, राजनांदगांव के राज्योत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विशिष्ट अतिथि और सांसद संतोष पाण्डेय से कार्यक्रम को अध्यक्षता कराए जाने पर आपत्ति जाहिर करते हुए नाराजगी जताई है। सांसद संतोष पाण्डेय ने सरकार पर प्रोटोकाल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि ये एक गलत नजीर पेश की जा रही है जो छ्त्तीसगढ़ की परंपरा नहीं है।

READ MORE : सियासत की ABCD ! Chhattisgarh में Bhupesh Vs Raman ! CM का वार..रमन का पलटवार

आपको बता दें कि राजनांदगांव के राजस्व कार्यक्रम में विधायक अरुण वोरा को मुख्य अतिथि बनाया गया था, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे। इस पर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद कहीं भी किसी भी कार्यक्रम में प्रोटोकाल का उल्लंघन नहीं किया गया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।