AIDS Patients Data: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा एड्स का खतरा! इस जिले में 9 हजार से ज्यादा एड्स पीड़ित, ‘मैन सेक्स विथ मैन’ के आंकड़ों ने किया हैरान

AIDS Patients in Chhattisgarh: ये आंकड़े तब और ज्यादा हैरान करते हैं, जब इसका कारण MSM यानि, मैन सेक्स विथ मैन के रूप में सामने आता है। एड्स के बदलते हुए ट्रेंड और बढ़ते हुए मामलों पर देखिए ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

AIDS Patients Data: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा एड्स का खतरा! इस जिले में 9 हजार से ज्यादा एड्स पीड़ित, ‘मैन सेक्स विथ मैन’ के आंकड़ों ने किया हैरान

AIDS Patients Data, image source: cims

Modified Date: January 2, 2026 / 11:34 pm IST
Published Date: January 2, 2026 11:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एड्स पीड़ितों में 4 हजार 472 केस एक्टिव
  • MSM में भी 1300 से अधिक लोग चिन्हांकित
  • बिलासपुर में ही 9 हजार से ज्यादा एड्स पीड़ित

बिलासपुर:  Bilaspur news, छत्तीसगढ़ में एड्स को लेकर स्थिति भयावह होती जा रही है। लगातार एड्स पीड़ितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं। अकेले बिलासपुर में ही 9 हजार से ज्यादा एड्स पीड़ित अब तक रजिस्टर्ड किए जा चुके हैं। ये आंकड़े तब और ज्यादा हैरान करते हैं, जब इसका कारण MSM यानि, मैन सेक्स विथ मैन के रूप में सामने आता है। एड्स के बदलते हुए ट्रेंड और बढ़ते हुए मामलों पर देखिए ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

बढ़ते शहर के साथ एड्स का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। तेजी से लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। ( AIDS Patients Data) आंकड़े बताते हैं कि, स्थिति भयावह है। अकेले बिलासपुर जिले में 9 हजार से ज्यादा एड्स पीड़ित अब तक रजिस्टर्ड हो चुके हैं। साल दर साल ये आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स एआरटी सेंटर में वर्ष 2010 से लेकर 2025 तक 9 हजार 423 एड्स पीड़ित रजिस्टर्ड हुए हैं। इनमें 5 हजार 492 मेल, 3295 फीमेल, 74 ट्रांसजेंडर, 302 मेल चाइल्ड और 260 फीमेल चाइल्ड शामिल हैं।

एड्स पीड़ितों में 4 हजार 472 केस एक्टिव

AIDS Patients in Chhattisgarh, एड्स पीड़ितों में 4 हजार 472 केस एक्टिव हैं, जो ART सेंटर के देखरेख में हैं और फिलहाल यहां से दवा ले रहे हैं। अन्य एड्स पीड़ित या तो ट्रांसफर लेकर बाहर चले गए हैं या फिर लिंक ART सेंटर मुंगेली, जांजगीर में अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं। हालांकि, इनमें कुछ ऐसे भी हैं, जो फॉलोअप में नहीं हैं, जिन्हें माना जा रहा है, या तो उनकी मौत हो गई है, या फिर वे कहीं बाहर इलाज करा रहे हैं। बावजूद जो आंकड़े हैं, ये बता रहे हैं कि, एड्स का खतरा बढ़ता जा रहा है।

 ⁠

Bilaspur news,  अमूमन एड्स को लेकर जो ट्रेंड है, पहले ये माना जाता था कि, केवल महिला- पुरुष के आपसी सम्पर्क के कारण ही लोग इससे पीड़ित होते हैं। लेकिन बढ़ते आंकड़ों के साथ बदलते ट्रेंड ने इसके नए कारण सामने ला दिए हैं, जो चौंकाने और हैरान करने वाले हैं। MSM यानि, मैन सेक्स विथ मैन अब इसके बड़े कारण के तौर पर तेज़ी से सामने आ रहा है।

MSM के कारण एचआईवी से प्रभावित

इसके साथ ही इंजेक्शन से नशा करने वाले भी तेजी से एचआईवी के चपेट में आ रहे हैं। इसमें एक चौंकाने वाली बात ये भी है कि, 12 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के लोग, जिसमें मजदूर से लेकर व्हाइट कॉलर तक का व्यक्ति शामिल है, MSM के कारण एचआईवी से प्रभावित है। ये ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। इसके आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, जो रजिस्टर्ड हो रहे हैं, उनका उपचार भी किया जा रहा है।

AIDS Patients in Chhattisgarh,  एड्स नियंत्रण व जागरूकता को लेकर कई सामाजिक संस्थाएं भी काम कर रही हैं। जो बदलते और बढ़ते हुए खतरे को करीब से देख रहीं हैं। इसमें फीमेल सेक्स वर्कर्स, MSM, नशीले इंजेक्शन और असुरक्षित यौन संबंध एड्स के खतरे को बढ़ाने में सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रही है। सामाजिक संस्थाओं के आंकड़ें बताते हैं, अकेले बिलासपुर जिले में 4462 फीमेल सेक्स वर्कर्स रजिस्टर्ड हैं, जिनमें 1585 एक्टिव और 104 पॉजिटिव हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात की इनमें अधिकांश 25 से 35 साल की एज की सेक्स वर्कर्स हैं।

MSM में भी 1300 से अधिक लोग चिन्हांकित

MSM में भी 1300 से अधिक लोग चिन्हांकित हैं, जिनका ट्रीटमेंट चल रहा है। इसमें भी लेबर से लेकर व्हाइट कॉलर वाले लोग शामिल हैं। नशीले इंजेक्शन के कारण प्रभावितों की संख्या भी अच्छी खासी है। आर्थिक रूप से कमजोर, जो आदतन नशेड़ी हैं और बार- बार इंजेक्शन नहीं खरीद सकते, वे एक ही इंजेक्शन का कई बार व कई लोगों में इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण वे एड्स से ग्रसित होते हैं।

तमाम कवायदों के बाद भी एड्स को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। तेजी से इसकी जड़ें फैलती जा रही हैं। बढ़ते आंकड़े और बदलता ट्रेंड प्रदेश के लिए अलार्मिंग है।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com