The tribals of Bastar reached the capital after traveling 300 km

300 किमी पैदल सफर कर बस्तर के आदिवासी पहुंचे राजधानी, इन मांगों को लेकर राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

The tribals of Bastar reached the capital after traveling 300 km

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : October 13, 2021/2:31 pm IST

रायपुरः लाख कोशिशों के बाद भी बस्तर जिले में पांचवी अनुसूची के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। यही वजह की यहां के रहने वाले आदिवासियों की नाराजगी बार बार सामने आती है। इसी बीच एक बार फिर बस्तर जिले के करीब 300 आदिवासी पैदल चलकर आज राजधानी पहुंचे। ये आदिवासी आदिवासी रैली की शक्ल में राजभवन पहुंचे।

read more : सिर्फ 2 रुपए की बचत आपको दिला सकता हैं 36 हजार रुपए, केंद्र सरकार ने शुरू की ये खास स्कीम

दरअसल, राज्य सरकार ने साल 2008 में ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिया था। इसके बाद से यहां के रहने वाले आदिवासी नाराज है। लगातार इस आदेश को वापस लेने की मांग राज्य सरकार से कर रहे है। यहां के रहने वाले लोगों का आरोप है कि यहां लागू पांचवी अनुसूची का पालन नहीं किया जा रहा है। आदिवासियों की मांग है कि राज्य सरकार इस आदेश को वापस लें।

read more : बुर्ज खलीफा की थीम पर बनाए गए दुर्गा पंडाल में लेजर शो पर लगी रोक, जानिए ये बड़ी वजह, देखें वीडियो

इसी मांग को लेकर ये आदिवासी बस्तर से पैदल चलकर राजधानी स्थित राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी मांग रखेंगे। बता दें कि राजधानी रायपुर से बस्तर की दूरी करीब 300 किमी के आसपास है।

 
Flowers