Bilaspur crime news :पत्नी ने इस काम को करने से किया मना, तो पति ने काट दिया ये अंग, दर्द से कराहती रही पीड़िता

wife refused to do this work, then the husband cut off this part, the victim kept moaning in pain : आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने केस किया दर्ज

Bilaspur crime news :पत्नी ने इस काम को करने से किया मना, तो पति ने काट दिया ये अंग, दर्द से कराहती रही पीड़िता

Relative's brother killed his brother by strangulation

Modified Date: February 15, 2023 / 06:09 pm IST
Published Date: February 15, 2023 6:03 pm IST

Husband cut off this part of his wife: बिलासपुर :छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार से जानलेवा हमला कर हांथ का पंजा काट दिया। जिसके बाद आस पास के लोगों ने गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा पति अपनी पत्नी पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। मना करने पर विवाद बढ़ा और पति ने पत्नी पर धारदार से जानलेवा हमला कर दिया।

यह भी पढ़े : Janjgir Crime News: न्यूज़ एंकर मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मामले में दी ये एहम जानकारी

पति प्रशांत पत्नी ज्योति को प्रताड़ित करता था

 ⁠

जिसके बाद पत्नी ने अपने पति के खिलाफ कुटुंब न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया है। इधर घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर करवाई की जा रही है। बता दें कि ये पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। जहां कपसियाकला निवासी ज्योति रानी जगत का विवाह वर्ष 2021 में फास्टारपुर के प्रशांत लाल से हुआ था। शादी के बाद कुछ माह बाद ही पति प्रशांत पत्नी ज्योति को प्रताड़ित करने लगा। जिससे तंग आकर ज्योति अपना ससुराल छोड़कर वापस मायके आ गई और कुटुंब न्यायालय में पति के खिलाफ़ प्रकरण दर्ज कराया ।

यह भी पढ़े : शादी के दूसरे दिन हो गई दुल्हन की मौत, बेहद दर्दनाक थी सुहागरात की वो रात, Kiss Day के दिन हुई थी शादी

आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर पतासाज़ी की शुरू

Husband cut off this part of his wife: बताया जा रहा है, इसी को लेकर बीते देर रात पति प्रशांत ज्योति के पास पहुंचा और केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए विवाद करने लगा। इसी बीच ज्योति के मना करने पर प्रशांत भड़क गया और उसने धारदार से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर ज्योति के हांथ का पंजा काट कर अलग कर दिया। हमले में ज्योति के शरीर के दूसरे हिस्से में भी गंभीर चोट आई है। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। कोटा पुलिस ने मामले में आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर पतासाज़ी शुरू कर दिया है।

 

 

 

 


लेखक के बारे में