80 से ज्यादा बाइक चोरी कर चुका है ये गिरोह, पुलिस ने 9 गाड़ियों के साथ 3 सदस्यों को दबोचा

दुर्ग पुलिस के चार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई 9 से ज्यादा दुपहिया वाहनों की चोरी के मामले में इन चोरों को पुलिस ने धर दबोचा, इनके पास से 6 लाख 64 हजार के मूल्य की 9 गाड़ियां जब्त की है।

80 से ज्यादा बाइक चोरी कर चुका है ये गिरोह, पुलिस ने 9 गाड़ियों के साथ 3 सदस्यों को दबोचा
Modified Date: May 20, 2023 / 12:13 am IST
Published Date: May 20, 2023 12:13 am IST

दुर्ग। अगर आप दुपहिया वाहन का उपयोग करते हैं और उसे कहीं भी जहां तहां खड़ा कर देते हैं तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि चोरों को इसी मौके की तलाश होती है, जब आप अपनी बाइक को लापरवाह ढंग से रखते हैं। और वे इसका पूरा फायदा उठा कर चोरी कर लेते हैं। ऐसा ही बाइक चोरों का गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा जो कई राज्यों में 80 से ज्यादा बाइक चोरी कर चुका है। दुर्ग पुलिस के चार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई 9 से ज्यादा दुपहिया वाहनों की चोरी के मामले में इन चोरों को पुलिस ने धर दबोचा, इनके पास से 6 लाख 64 हजार के मूल्य की 9 गाड़ियां जब्त की है।

ये तीनों चोर पहले कई बार अब बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं और जेल से छूटने के बाद यह फिर अपने पुराने धंधे में लग जाते थे। इन चोरों के पास एक मास्टर चाबी थी। जिसे वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में कई गाड़ियों में ट्राई करते। और जिस गाड़ी का लॉक खुल जाता उसे लेकर वे रफूचक्कर हो जाते। इन गाड़ियों को भी सारंगढ़ में जाकर 8 से 10 हजार रुपये में बेचते थे और कई गाड़ियां नंबर प्लेट हटाकर चलाया करते थे।

दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने प्रेसवार्ता में बताया कि पाटन की सीएससी से हुई बाइक की चोरी के बाद सीसीटीवी फुटेज निकाले गए और उसमें कुछ संदेही नजर आए पतासाजी करने के बाद इनकी पहचान आदतन चोरों के रूप में हुई जो कुछ दिन पहले ही जेल से छूटे थे। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ पाटन सुपेला पदमनाभपुर और मोहन नगर थाना की टीम ने पतासाजी की जिसके बाद चोरों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने लोगों से भी अपील की कि वे अपनी बाइक का ध्यान रखें और सेक्सी जगह पर अपनी बाइक पार्क करें साथ ही डबल लॉक सिस्टम और जीपीएस भी लगाएं।

 ⁠

read more: दहेज बीच पर घूमने आए 6 लोगों की डूबने से मौत, सभी एक ही परिवार के सदस्य, 2 लोग बचाए गए  

read more:  दामाद को हुआ सास से प्यार, चोरी छिपे अंधेरे में करते थे मुलाकात, ग्रामीणों ने अरमानों पर पानी फेरा 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com