Lok sabha Chunav 2024: इस बार बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतारेगी कांग्रेस, जल्द होगा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
Lok sabha Chunav 2024: इस बार बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतारेगी कांग्रेस, जल्द होगा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
Lok sabha Chunav 2024
नई दिल्ली: आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने को है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रही है सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है। इस बैठक में ताम्र ध्वज साहू,,भक्त चरणदास, दीपक बैज, चरणदास महंत, भूपेश बघेल, सचिन पायलट मौजूद रहे।
बैठक में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई। इसके अलावा इस बैठक में कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर भी मंथन हुआ। साथ ही स्क्रीनिंग कमेटी ने नाम फाइनल किए हैं, जिसके बाद अब सभी के नामों को चुनाव समिति के सामने जाएंगे। जिसके बाद कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा।
आपको बता दें कि इस बार कांग्रेस बड़े चेहरे को चुनाव मैदान में उतारेगी। कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि बीजेपी के उम्मीदवार देखकर हम उम्मीदवार तय नहीं करेंगे।

Facebook



