महासमुंद: भागवत कथा वाचक यामिनी साहू को धमकी, फोन पर अज्ञात शख्स ने कही ये ऐसी-ऐसी बात, मचा बवाल
crime in mahasamund : चेतावनी भरे फोन कॉल्स पर कहा है कि एक गैर ब्राह्मण को व्यास मंच पर बैठकर कथा कहने का अधिकार नहीं है
महासमुंद। Crime in Mahasamund : श्रीमद् भागवत कथा वाचक और महिला साहू समाज की प्रदेश अध्यक्ष यामिनी साहू को फोन पर अज्ञात शख्स ने धमकी दी है। चेतावनी भरे फोन कॉल्स पर कहा है कि एक गैर ब्राह्मण को व्यास मंच पर बैठकर कथा कहने का अधिकार नहीं है। जाकर मुजरा करो।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की सोफी को भाया पेंड्रा, दुनिया भर में करना चाहती है पॉपुलर, सीख रही स्थानीय बोली
धमकी भरे फोन के बाद कथा वाचक यामिनी साहू ने मामले की शिकायत SP और गृहमंत्री से की। वहीं पुलिस ने अब उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराया है। बात दें कि पेशे से शिक्षक यामिनी साहू महासमुंद के बागबहरा की रहने वाली है। वे बीते 10 सालों से भागवत कथा क रही है। इस बीच सिरगिड़ी गांव में कथा वाचन के दौरान अज्ञात शख्स ने फोन पर धमकी दी।
यह भी पढ़ें: यहां लगती है भूतों की अदालत.. गवाही के बाद दी जाती है सजा, अपनी समस्या लेकर दूर दराज़ से आते है लोग
यह भी पढ़ें: अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र, अंतिम दिन विनियोग विधेयक ध्वनि मत से पारित
Crime in Mahasamund : मामले में SP विवेक शुक्ला का कहना है कि यामिनी साहू की ओर से आवेदन मिला है। इस पर जांच की जा रही है। फिलहाल उनकी सुरक्षा के लिए 4 सिपाही दिए गए हैं। वह शांति पूर्वक कथा का वाचन कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ उपचुनाव : कल नामांकन दाखिल करेंगी कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा, सीएम भूपेश भी रहेंगे मौजूद

Facebook



